मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth beaten to death in Motihari) कर दी गई. आरोपियों ने युवक को खाना पर अपने घर बुलाकर घटना को अंजाम दिया है. इस मामले की जानकारी मिलने बाद मौके पर पहुंची डुमरियाघाट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के धनगढ़हा गांव की है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
रात के खाना पर बुलाकर ले गए थे आरोपीः घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के धनगढ़हा गांव में मृतक चंदीप यादव की पत्नी किरण देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर 11 लोगों को नामजद किया है. चंदीप यादव की पत्नी किरण देवी ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि बीती रात गांव के मुकेश यादव खाने के लिए मेरे पति चंदीप को बुलाकर अपने घर ले गया. जब काफी देर तक पति घर नहीं लौटे, तो मेरी सास चंद्रिका राय के घर गई. घर का गेट बंद था. सास ने जब गेट बजाया, तो चंद्रिका राय के परिजन चंदीप के आने से इनकार करते हुए गाली देने लगे. फिर घर के बच्चे शोर मचाने लगे. जब आरोपी के घर में जबरन सास गई, तो चंदीप गंभीर स्थिति में पड़े हुए थे. उन्हें आनन-फानन में केसरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर ने चंदीप को मृत घोषित कर दिया.
11 लोगों पर प्राथमिकी दर्जः चंदीप के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंची डुमरिया घाट पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे का वजह पुरानी रंजिश बताई जा रहा है. डुमरिया घाट थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा तो चंदीप की मौत हो चुकी थी. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. मृतक की पत्नी ने आवेदन देकर 11 लोगों को नामजद किया है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी ने 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है" - थानाध्यक्ष, डुमरियाघाट थाना