पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला के संग्रामपुर थाना (sangrampur police station) क्षेत्र में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत (young man death) हो गई है. परिजनो ने मृतक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप (charged with murder) लगाया है. मृतक डुमरियाघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला था. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर मतवा टोला की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - सावधान! पहले बुक करते हैं लग्जरी कार, फिर चालक की हत्या कर गाड़ी लूटकर हो जाते हैं फरार
पीट-पीट कर हत्या
मृतक की पहचान डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया निवासी केशव गिरि के रूप में हुई है. जिसके शव को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन के अनुसार, केशव को भवानीपुर मतवा टोला का रहने वाला सत्येंद्र साह बुलाकर ले गया और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. जिसकी जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
हालांकि, मृतक के परिजनों ने इस मामले में किसी तरह का आवेदन थाने में नहीं दिया हैं. लेकिन पुलिस ने सत्येंद्र साह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. संग्रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन के तरफ से आवेदन नहीं मिला है. फिर भी घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी.
बता दें कि जिले में इससे पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना पिपरा थाना क्षेत्र के अमवा गांव की थी. यहां घुमंतु जनजाति के करोरी समाज के कई परिवार टेंट लगाकर रहते हैं. नीरज करोरी की पत्नी ललिता करोरी का विवाद करोरी समाज के लोगों के साथ हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने लाठी-डंडा से पीट-पीटकर ललिता देवी की हत्या कर दी गई थी. पूरी खबर को पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: महिला की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या