मोतिहारी: जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने प्रशासन के अधिकारियों पर क्वारंटाइन सेंटर में कोई व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया. वे घर जाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि भी मामला शांत कराते दिखे.
जिले के बाकरपुर हाईस्कूल को प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्था के खिलाफ मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों का कहना है कि दोपहर के समय नाश्ता और शाम में दिन का खाना मिलता है. आधी रात के समय रात का भोजन दिया जा रहा है. वो भी पर्याप्त नहीं होता है. क्वारंटाइन सेंटर में रहने और सोने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.
सोशल डिस्टेंसिंग बना मजाक
बाकरपुर हाईस्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर पर मजदूरों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बना हुआ है. मजदूरों के बीच रहने और सोने की व्यवस्था में निर्धारित दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण के फैलने का डर है.