ETV Bharat / state

मोतिहारी में घर के दरवाजे पर बैठी महिला को मारी गोली, पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद - मोतिहारी में गोलीबारी

मोतिहारी में पैसे के लेनदेन के विवाद में एक महिला को सिर में बदमाशों ने गोली मार दी. घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती (Woman injured after being shot in Motihari) कराया गया. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में पैसे के विवाद में महिला को गोली मारी
मोतिहारी में पैसे के विवाद में महिला को गोली मारी
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 12:12 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक महिला के सिर में बदमाश ने गोली मार दी. पैसे के लेनदेन के विवाद में एक युवक पैदल चलकर आया और महिला को गोली मारकर फरार हो (Woman shot in money dispute in Motihari) गया. महिला अपने दरवाजे पर बैठी थी. उसी समय आरोपी युवक पैदल ही उसके दरवाजे पर आया और गोली चला दी. गोली महिला के सिर को छूती हुई निकल गई. जख्मी महिला को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. यह घटना जिले के फेनहारा थाना के गैबंधी गांव की है. पीड़ित महिला की पहचान गैबंधी की रहने वाली सरिता देवी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में अपराधियों ने प्रोफेसर को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर

पैसे के लेकर था पुराना विवादः परिजनों के अनुसार सरिता देवी का अपने ग्रामीण मधुरेंद्र उर्फ फुन्नु के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर सरिता ने मधुरेंद्र पर पूर्व में भी मारपीट करने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने मधुरेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, तो वह वहां से बाइक छोड़ कर भाग गया. पुलिस उसकी बाइक को थाना पर ले आई. उसी समय से मधुरेंद्र पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोटरसाइकिल के लिए सरिता को जिम्मेदार बताता है और कई बार दोनों के बीच इसे लेकर विवाद भी हुआ है. इस विवाद ने रात में हिंसक रूप ले लिया. सरिता की बेटी मुस्कान ने बताया कि वह अपनी मां और बहन के साथ दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान मधुरेंद्र पैदल ही उसके घर पर आया और बिना कुछ कहे सुने मेरी मां के सिर में गोली मारकर फरार हो गया.

"मैं, मेरी मां और मेरी बहन दरवाजे पर बैठे थे. तभी आरोपी मधुरेंद्र आया और मां को सिर में गोली मार दी. पहले भी उसका मां से विवाद हो चुका है. इसी को लेकर वह गुस्से में था"- मुस्कान, पीड़िता की बेटी

पहले भी आरोपी पीड़िता के साथ कर चुका है मारपीटः फेनहारा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. इसमें 2 माह पहले भी एक मारपीट हुई थी. इसे लेकर एक मामला दर्ज हुआ था. उसी मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने गई थी. पुलिस को आता देख मधुरेंद्र अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. वहां से पुलिस बाइक उठा कर थाने लाई और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच उसने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"पैसे के लेनदेन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पहले भी आरोपी पीड़िता से मारपीट कर चुका है. उस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था. उस वक्त उसकी बाइक जब्त कर ली गई थी. अब उसने महिला को गोली मार दी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रहा है" - सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष, फेनहारा

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक महिला के सिर में बदमाश ने गोली मार दी. पैसे के लेनदेन के विवाद में एक युवक पैदल चलकर आया और महिला को गोली मारकर फरार हो (Woman shot in money dispute in Motihari) गया. महिला अपने दरवाजे पर बैठी थी. उसी समय आरोपी युवक पैदल ही उसके दरवाजे पर आया और गोली चला दी. गोली महिला के सिर को छूती हुई निकल गई. जख्मी महिला को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. यह घटना जिले के फेनहारा थाना के गैबंधी गांव की है. पीड़ित महिला की पहचान गैबंधी की रहने वाली सरिता देवी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में अपराधियों ने प्रोफेसर को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर

पैसे के लेकर था पुराना विवादः परिजनों के अनुसार सरिता देवी का अपने ग्रामीण मधुरेंद्र उर्फ फुन्नु के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर सरिता ने मधुरेंद्र पर पूर्व में भी मारपीट करने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने मधुरेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, तो वह वहां से बाइक छोड़ कर भाग गया. पुलिस उसकी बाइक को थाना पर ले आई. उसी समय से मधुरेंद्र पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोटरसाइकिल के लिए सरिता को जिम्मेदार बताता है और कई बार दोनों के बीच इसे लेकर विवाद भी हुआ है. इस विवाद ने रात में हिंसक रूप ले लिया. सरिता की बेटी मुस्कान ने बताया कि वह अपनी मां और बहन के साथ दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान मधुरेंद्र पैदल ही उसके घर पर आया और बिना कुछ कहे सुने मेरी मां के सिर में गोली मारकर फरार हो गया.

"मैं, मेरी मां और मेरी बहन दरवाजे पर बैठे थे. तभी आरोपी मधुरेंद्र आया और मां को सिर में गोली मार दी. पहले भी उसका मां से विवाद हो चुका है. इसी को लेकर वह गुस्से में था"- मुस्कान, पीड़िता की बेटी

पहले भी आरोपी पीड़िता के साथ कर चुका है मारपीटः फेनहारा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. इसमें 2 माह पहले भी एक मारपीट हुई थी. इसे लेकर एक मामला दर्ज हुआ था. उसी मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने गई थी. पुलिस को आता देख मधुरेंद्र अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. वहां से पुलिस बाइक उठा कर थाने लाई और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच उसने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"पैसे के लेनदेन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पहले भी आरोपी पीड़िता से मारपीट कर चुका है. उस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था. उस वक्त उसकी बाइक जब्त कर ली गई थी. अब उसने महिला को गोली मार दी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रहा है" - सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष, फेनहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.