ETV Bharat / state

बिहार का एक ऐसा थाना जहां नाव के सहारे ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मी - नाव सहारे कर्तव्यों का निर्वहन

सब इंस्पेक्टर गिरिजा बैठा ने बताया कि बारिश के कारण पूरा थाना परिसर पानी से लबालब भरा हुआ है. इसकी वजह से उन्हें आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें एक नाव और नाविक उपलब्ध कराया है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 5:57 PM IST

दरभंगा: क्या आपने बीच शहर के किसी सरकारी कार्यालय परिसर में नाव चलते देखा है. अगर नहीं देखा है तो चले आइए दरभंगा सदर थाना. यहां थाना के अधिकारियों और कर्मियों को आवागमन के लिए नाव उपलब्ध कराई गई है. दरअसल, जिले में बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिस वजह से शहर के बीचों-बीच स्थित सदर थाना परिसर और उसके आसपास बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.

थाना परिसर में लगभग 3 से 4 फीट तक पानी जमा हुआ है. इस वजह से ना केवल पुलिस के जवानों को बल्कि पुलिस अधिकारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नाव पर सवार होकर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान
इस मामले में जब ईटीवी भारत संवाददाता ने ग्राउंड पर पहुंच कर थाने की स्थिति का जायजा लिया, तो पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनके वाहन थाना परिसर से निकल नहीं पा रहे हैं. इस वजह से जरूरी कागजात लेकर उन्हें नाव पर सवार होकर आना-जाना पड़ रहा है. चाहे छापेमारी के लिए जाना हो या गश्ती के लिए निकलना हो, उनका सहारा एकमात्र नाव ही है. पानी के कारण थाने में सांप-बिच्छू भी निकल रहे हैं. जिस वजह से पुलिस कर्मी डरे-सहमे हुए हैं.

थाना परिसर में निकला हुआ सांप
थाना परिसर में निकला हुआ सांप

जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया है नाव
सब इंस्पेक्टर गिरिजा बैठा ने बताया कि बारिश के कारण पूरा थाना परिसर पानी से लबालब भरा हुआ है. इसकी वजह से उन्हें आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें एक नाव और नाविक उपलब्ध कराया है. इसी नाव पर चढ़ कर वे लोग आवागमन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में थाने में अमूनन यहीं हाल हर साल रहता है. पूरे बारिश के मौसम में थाने में पानी भरा रहता है.

नाव पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान
नाव पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान

'थाने में निकल रहे सांप और बिच्छू'
वहीं, सब इंस्पेक्टर लालेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना परिसर और भवन काफी पुराने हैं. ये नीची जमीन है जिसकी वजह से पूरी बरसात यहां पानी रहता है. इस बार की बारिश लगातार और मूसलाधार हो रही है. इसकी वजह से परिसर में ज्यादा पानी हो गया है. उन्होंने कहा कि आने-जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. कई बार थाने में सांप-बिच्छू भी निकल रहे हैं. जिसवजह से उन्हें डर भी सताता है. उन्होंने कहा कि थाने के कर्मी फिलहाल अपने आवास में न रह के नए थाना भवन के ऊपर रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि परिसर के जीर्णोद्धार के लिए विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

थाना परिसर में भरा हुआ पानी
थाना परिसर में भरा हुआ पानी

हर साल होता है जलजमाव
गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से दरभंगा शहर के अधिकतर इलाके बड़े जलजमाव का सामना कर रहे हैं. लोगों के घरों और बाजारों की दुकानों में पानी घुस चुका है. लेकिन थाने में नाव चलने का वाकया सुन कर लोग आश्चर्य कर रहे हैं. लोगोंं का मानना है कि जिन लोगों पर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा कायम रखने की जिम्मेवारी है. और वही लोग अगर इतनी परेशानी में ड्यूटी कर रहे हैं, तो आम लोगों के बारे में क्या कहा जा सकता है.

दरभंगा: क्या आपने बीच शहर के किसी सरकारी कार्यालय परिसर में नाव चलते देखा है. अगर नहीं देखा है तो चले आइए दरभंगा सदर थाना. यहां थाना के अधिकारियों और कर्मियों को आवागमन के लिए नाव उपलब्ध कराई गई है. दरअसल, जिले में बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिस वजह से शहर के बीचों-बीच स्थित सदर थाना परिसर और उसके आसपास बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.

थाना परिसर में लगभग 3 से 4 फीट तक पानी जमा हुआ है. इस वजह से ना केवल पुलिस के जवानों को बल्कि पुलिस अधिकारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नाव पर सवार होकर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान
इस मामले में जब ईटीवी भारत संवाददाता ने ग्राउंड पर पहुंच कर थाने की स्थिति का जायजा लिया, तो पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनके वाहन थाना परिसर से निकल नहीं पा रहे हैं. इस वजह से जरूरी कागजात लेकर उन्हें नाव पर सवार होकर आना-जाना पड़ रहा है. चाहे छापेमारी के लिए जाना हो या गश्ती के लिए निकलना हो, उनका सहारा एकमात्र नाव ही है. पानी के कारण थाने में सांप-बिच्छू भी निकल रहे हैं. जिस वजह से पुलिस कर्मी डरे-सहमे हुए हैं.

थाना परिसर में निकला हुआ सांप
थाना परिसर में निकला हुआ सांप

जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया है नाव
सब इंस्पेक्टर गिरिजा बैठा ने बताया कि बारिश के कारण पूरा थाना परिसर पानी से लबालब भरा हुआ है. इसकी वजह से उन्हें आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें एक नाव और नाविक उपलब्ध कराया है. इसी नाव पर चढ़ कर वे लोग आवागमन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में थाने में अमूनन यहीं हाल हर साल रहता है. पूरे बारिश के मौसम में थाने में पानी भरा रहता है.

नाव पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान
नाव पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान

'थाने में निकल रहे सांप और बिच्छू'
वहीं, सब इंस्पेक्टर लालेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना परिसर और भवन काफी पुराने हैं. ये नीची जमीन है जिसकी वजह से पूरी बरसात यहां पानी रहता है. इस बार की बारिश लगातार और मूसलाधार हो रही है. इसकी वजह से परिसर में ज्यादा पानी हो गया है. उन्होंने कहा कि आने-जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. कई बार थाने में सांप-बिच्छू भी निकल रहे हैं. जिसवजह से उन्हें डर भी सताता है. उन्होंने कहा कि थाने के कर्मी फिलहाल अपने आवास में न रह के नए थाना भवन के ऊपर रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि परिसर के जीर्णोद्धार के लिए विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

थाना परिसर में भरा हुआ पानी
थाना परिसर में भरा हुआ पानी

हर साल होता है जलजमाव
गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से दरभंगा शहर के अधिकतर इलाके बड़े जलजमाव का सामना कर रहे हैं. लोगों के घरों और बाजारों की दुकानों में पानी घुस चुका है. लेकिन थाने में नाव चलने का वाकया सुन कर लोग आश्चर्य कर रहे हैं. लोगोंं का मानना है कि जिन लोगों पर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा कायम रखने की जिम्मेवारी है. और वही लोग अगर इतनी परेशानी में ड्यूटी कर रहे हैं, तो आम लोगों के बारे में क्या कहा जा सकता है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.