मोतिहारी: पूरे राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महत्त्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत पटना से की. वहीं, पूर्वी चंपारण जिला में भी इस अभियान की शुरुआत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार ने किया.
अभियान जीवन को बचाने की है जद्दोजहद
पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से शुरु किया गया यह अभियान जीवन को बचाने की जद्दोजहद है. साथ ही यह धरती को बचाने की लड़ाई भी है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की परिस्थितियों में हमलोगों के बेहिसाब छेड़छाड़ के कारण जलवायु परिवर्त्तन विनाशकारी परिस्थिति में पहुंच गया है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि यह अभियान अकेले सरकार के भरोसे संभव नहीं है. सभी लोगों को इस अभियान की सफल बनाने में अपनी सहभागिता देनी होगी.
258 योजनाओं का किया गया उद्घाटन
इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित जिले के 258 योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही उद्घाटन किया. जिसका कुल प्राक्कलित राशि लगभग 44 करोड़ रुपया है. पटना के कार्यक्रम का लाइव वेव कास्ट किया गया. इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य सतीश कुमार,एसपी उपेंद्र शर्मा, डीडीसी अखिलेश्वर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.