बगहा: बिहार के बगहा में बिजली सप्लाई को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. दरअसल शनिवार की दोपहर से बिजली आपूर्ति ठप है. यहां तेज आंधी व बारिश आने के कारण रामनगर प्रखंड के गौंदरा गांव के समीप बिजली पोल व ट्रांसफार्मर गिराने से बिजली गुल हो गई. जिसके चलते पेयजल समस्या का संकट पैदा हो गई. 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी बिजली विभाग का कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा. इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बगहा: बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, ट्रांसफॉर्मर खराब होने से 10 दिनों से परेशान हैं लोग
बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: बताया जाता है कि बारिश और तेज हवा के दौरान अचानक बम ब्लास्ट जैसी आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले तो ट्रांसफार्मर गिरा हुआ था. करीब 5 बिजली के पोल गिरे हुए मिले. जिससे गौंदरा, सोहसा, फुलवरिया, दुबवलिया, कटसिकडी और शिवपुर सहित आसपास के कई गांवों से बिजली गुल हो गई.
"आंधी और पानी में बिजली का पोल और ट्रांसफार्मर गिर गया. इससे छह से ज्यादा गांव के लोग परेशान है. 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. बिजली विभाग को जानकारी देने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई."-गुड्डू दास, ग्रामीण
24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप: बता दें कि 500 से अधिक लोगों के घरों में विद्युत आपूर्ति पिछले 24 घंटे से बाधित है. लिहाजा गर्मी से परेशान लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. आक्रोशित लोगों ने तुरंत क्षतिग्रस्त बिजली पोल व ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है. बिजली बाधित होने से कई गांवों के लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं.
"शनिवार की दोपहर से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद सोमवार को भी बिजली नहीं आई. खासकर तीज का व्रत करने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.शिकायत के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया है."-सुदामा देवी, स्थानीय महिला