मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में शादीशुदा महिला से इश्क लड़ाना आर्मी के जवान को महंगा पड़ गया. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित प्रेमिका के घर में पकड़े गए सैनिक की ग्रामीणों ने मंदिर में जबरन शादी करा दी (Forced marriage of army jawan in Motihari). हालांकि, मंदिर में शादी के दौरान खूब ड्रामा हुआ. प्रेमी युगल पर लप्पड़-थप्पड़ भी चले. शादी के बाद लड़की के घर प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पहुंचा दिया. लेकिन सुबह में जब घर वाले जगे, तो लड़का घर से फरार था.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पकड़कर करा दी 'जबरिया शादी'
शादी शुदा महिला से आर्मी जवान की शादी: प्रेमी युगल की जबरन करायी जा रही शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई. मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर सरैया के ततवा टोली की है. मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के महम्द छपरा के रहने वाले ब्रजेश कुमार आर्मी का जवान है. ब्रजेश का हरसिद्धि थाना क्षेत्र के शादी शुदा महिला रीता कुमारी के साथ पिछले छह माह से प्रेम संबंध था और दोनों समाज से नजर बचाकर लिव इन रिलेशन में थे.
लीवइन में रह रहे थे दोनों: रीता कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व पहाड़पुर थाना क्षेत्र में हुई थी और लगभग पिछले एक साल से रीता अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी. लगभग एक साल पूर्व हीं एक शादी समारोह में रीता की मुलाकात आर्मी के जवान ब्रजेश से हुई थी. उस समय दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ था. उसके बाद मोबाइल से बातचीत होने लगा और दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए. पिछले तीन माह से समाज से नजर बचाकर दोनों के लिव इन रिलेशन में रहने की बात बतायी जा रही है.
शादी के बाद जवान फरार: बुधवार को ब्रजेश और रीता को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनो पकड़कर ग्रामीण मंदिर लाए. जहां ग्रामीणों ने दोनों की जबरन शादी करा दी. शादी के दौरान ग्रामीण युवकों ने दोनों की हल्की पिटाई भी की. शादी के बाद ग्रामीणों ने दोनों को रीता के घर पहुंचा दिया. सब कुछ अच्छे ढ़ंग से संपन्न कराकर ग्रामीण अपने-अपने घर लौट गए. लेकिन सुबह जब रीता और उसके मायके वालों की नींद टूटी, तो ब्रजेश घर से गायब मिला. खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चला. बताया जाता है कि आर्मी जवान ब्रजेश अपने घर पर भी नहीं पहुंचा है.
"मंदिर में शादी का एक वायरल वीडियो मिला है. लेकिन इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन देकर अगर कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराता है, तो कार्रवाई की जाएगी."- ज्वाला सिंह, हरसिद्धि थानाध्यक्ष
ये भी पढे़ं- LIVE VIDEO: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, लोगों ने पकड़कर करा दी 'जबरिया शादी'