मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला ( East Champaran News ) के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन ( Railway Station ) के पश्चिमी आउटर सिग्नल के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि नरकटियागंज-दरभंगा रेलखंड पर रेलवे ट्रैक के पास से अहले सुबह 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद होने के बाद जीआरपी ( Government Railway Police ) ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी में खौफनाक वारदात: मां-बेटे और बेटी की हत्या की, फिर बोरे में बंद कर शवों को झाड़ियों में फेंका
घटना की जांच में जुटी GRP
बताया जाता है कि लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक शव देखा और घोड़ासहन जीआरपी को सूचना दी. जानकारी मिलने पर घोड़ासहन जीआरपी और आरपीएफ पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची. जीआरपी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी : फेनहारा में 1 और सुगौली में 2 बच्चों की डूबने से मौत. परिवार में मचा कोहराम
शव की पहचान में जुटी पुलिस
घोड़ासहन रेल पुलिस बरामद अज्ञात शव के पहचान में जुटी हुई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की हत्या किसी दूसरे जगह करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है.