मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में कल्याणपुर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, दस जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: पवन हत्याकांड और पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च
खदेड़कर पकड़ा गया अपराधी
कल्याणपुर थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि परसौनी-बैरागी टोला मुख्यपथ पर वाहनों की जांच चल रही थी. इसी दौरान बाइक से आ रहे दो युवक पुलिस को देख भागने लगे. जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया. दोनों अपराधियों की तलाशी में पिस्तौल, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: MGCUB का देश के 2 अग्रणी विश्वविद्यालयों से हुआ MOU, शिक्षकों और छात्रों में खुशी
खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार दोनों युवक बखरी बैरागी टोला के रहने वाले अरविंद कुमार और मनीष कुमार हैं. इनसे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनी, मठिया टोला और गोविंदापुर समेत कई जगहों पर छापामारी की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.