मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला की घोड़ासहन पुलिस ने मिर्च व्यवसायी हत्याकांड (Chili Businessman Murder Case) का उद्भेदन किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें घटना को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- बगहा में मुखिया को घर में घुसकर गोली मारने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, चाय नाश्ता करने के बाद मारी थी गोली
मिर्च व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा: सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घोड़ासहन के मिर्च व्यवसायी श्यामनाथ साह के साथ अपराधियों ने लूटपाट की और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बिजवनी गांव का रहने वाला संदीप कुमार और शैलेंद्र कुमार शामिल है.
भारत-नेपाल सीमा के पास दो अपराधी गिरफ्तार: डीएसपी ने बताया कि इन अपराधियों के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बसवरिया गांव के समीप आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने एक टीम बनाकर छापेमारी की और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
16 मार्च को हुई थी हत्या: बता दें कि 16 मार्च की देर शाम अपने दुकान से घर लौट रहे मिर्च व्यवसायी श्यामनाथ साह को घोड़ासहन थाना क्षेत्र के अहमदनगर के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने रोका और लूटपाट शुरु की. इस दौरान अपराधियों ने श्यामनाथ साह को गोली मार दी और उनके बैग सहित रुपया लूट लिया. बैग में साढ़े छह लाख रुपया होने की बात बतायी गई. जख्मी हालत में श्यामनाथ साह को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.