मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले की ढ़ाका पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर चोरों को गिरफ्तार किया है.
चोरी के 10 एलईडी बरामद
चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की गई 10 एलईडी टीवी और एक ट्रॉली बैग बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर गांव के एक घर में काफी संख्या में एलईडी टीवी छुपाकर रखा हुआ है. इसी प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एलईडी टीवी बरामद किया.
ढ़ाका के रहने वाले हैं चोर
ये गिरफ्तार चोर ढ़ाका थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले हैं. इन चोरों की पहचान पिंटू कुमार और हरीओम कुमार के अलावा पिपरा गांव का शफी अहमद के रूप में की गई है.