ETV Bharat / state

मोतिहारी में बीजेपी नेता के घर चोरी, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी - Theft In Bjp Leader House From Motihari

बिहार के मोतिहारी में भाजपा नेता (Theft At BJP Leader House In Motihari) साजिद रजा के घर में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. ज्वेलरी और कैश की चोरी हुई है. पुलिस जानकारी मिलने के बाद घटना की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 4:41 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव (Theft In Motihari) जारी है. चोरों के द्वारा अब खास लोगों के घर भी निशाने पर बनाये जा रहे हैं. जिले के बड़े भाजपा नेता साजिद रजा के घर में अज्ञात चोरों ने घर के खिड़की के ग्रील को तोड़कर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में घुसकर दो आलमारी का ताला तोड़कर नगद समेत लगभग 8 लाख के जेवरात (Crime In Bjp Leader Sajid Raja House) की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें- 4 घंटे में एक ही गांव के दो घरों में डकैती, जाते-जाते डकैतों ने एक को मारी गोली

कैसे हुई घटना- घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस भाजपा नेता के घर पहुंचकर जांच में जुट गई. इस घटना को लेकर भाजपा नेता के बड़े भाई रिजवान आजम ने थाना में आवेदन दिया है. भाजपा नेता साजिद रजा (Bjp Leader Sajid Rajja In Motihari) ने बताया कि रमजान का महीना होने के कारण बीती रात 12 बजे रात तक घर के सभी सदस्य जागे हुए थे. उसके बाद सभी लोग सोने चले गए. उसके बाद सुबह में करीब तीन बजे सेहरी के समय घर के लोग जागे तो पता चला कि घर में चोरी की गई है. घर के सारे ग्रील दरवाजे टूटे हुए थे. उसके बाद सारे गोदरेज के ताले भी टूटे हुए थे.

ये भी पढ़ें- नालंदा में दिन के उजाले में चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने, बोली पीड़ित महिला- 'सब लेकर चला गया'

पहले भी हुई है ऐसी घटना- साजिद रजा के अनुसार शुरुआती तौर पर चार-लाख रुपये नगद समेत लगभग 8 लाख के जेवरात की चोरी होने का पता चला है. उन्होंने बताया कि बड़े भाई के नवनिर्मित घर में काम के लिए लगभग 4 लाख नगद रुपये रखा हुआ था. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इसी मुहल्ले में केसरिया की जदयू विधायक शालिनी मिश्रा (JDU MLA Shalini Mishra) के घर में भी चोरों ने लाखों की सम्पत्ति चोरी (Theft From Jdu Leader House In Motihari) की थी. विधायक शालिनी मिश्रा के घर के सामने ही साजिद रजा का पुश्तैनी घर है. जिनके घर में बीती रात चोरों ने नगद और जेवरात समेत लाखों की सम्पत्ति चुरा ली.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव (Theft In Motihari) जारी है. चोरों के द्वारा अब खास लोगों के घर भी निशाने पर बनाये जा रहे हैं. जिले के बड़े भाजपा नेता साजिद रजा के घर में अज्ञात चोरों ने घर के खिड़की के ग्रील को तोड़कर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में घुसकर दो आलमारी का ताला तोड़कर नगद समेत लगभग 8 लाख के जेवरात (Crime In Bjp Leader Sajid Raja House) की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें- 4 घंटे में एक ही गांव के दो घरों में डकैती, जाते-जाते डकैतों ने एक को मारी गोली

कैसे हुई घटना- घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस भाजपा नेता के घर पहुंचकर जांच में जुट गई. इस घटना को लेकर भाजपा नेता के बड़े भाई रिजवान आजम ने थाना में आवेदन दिया है. भाजपा नेता साजिद रजा (Bjp Leader Sajid Rajja In Motihari) ने बताया कि रमजान का महीना होने के कारण बीती रात 12 बजे रात तक घर के सभी सदस्य जागे हुए थे. उसके बाद सभी लोग सोने चले गए. उसके बाद सुबह में करीब तीन बजे सेहरी के समय घर के लोग जागे तो पता चला कि घर में चोरी की गई है. घर के सारे ग्रील दरवाजे टूटे हुए थे. उसके बाद सारे गोदरेज के ताले भी टूटे हुए थे.

ये भी पढ़ें- नालंदा में दिन के उजाले में चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने, बोली पीड़ित महिला- 'सब लेकर चला गया'

पहले भी हुई है ऐसी घटना- साजिद रजा के अनुसार शुरुआती तौर पर चार-लाख रुपये नगद समेत लगभग 8 लाख के जेवरात की चोरी होने का पता चला है. उन्होंने बताया कि बड़े भाई के नवनिर्मित घर में काम के लिए लगभग 4 लाख नगद रुपये रखा हुआ था. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इसी मुहल्ले में केसरिया की जदयू विधायक शालिनी मिश्रा (JDU MLA Shalini Mishra) के घर में भी चोरों ने लाखों की सम्पत्ति चोरी (Theft From Jdu Leader House In Motihari) की थी. विधायक शालिनी मिश्रा के घर के सामने ही साजिद रजा का पुश्तैनी घर है. जिनके घर में बीती रात चोरों ने नगद और जेवरात समेत लाखों की सम्पत्ति चुरा ली.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.