मोतिहारीः बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का शिक्षक अधिकार रथ शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचा. मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में अधिकार रथ पर सवार नेताओं का जिला के शिक्षकों ने स्वागत किया. शिक्षक नेताओं ने संग्रहालय स्थित गांधी स्मृति स्तंभ पर माल्यार्पण किया. महात्मा गांधी को नमन किया. शिक्षक अधिकार रथ पर चल रहे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार जबतक शिक्षकों को उनका अधिकार नहीं देगी, आन्दोलन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ेंः Bihar TET Shikashk Sangh : शिक्षक बहाली में रिक्तियों का घोटाला, 1.9 लाख प्रारंभिक विद्यालयों में पद खाली
'विधान मंडल के मॉनसून सत्र में बिना सरकार से अनुमति मांगे, सभी शिक्षक पटना पहुंचेंगे और विधानमंडल के समक्ष हमलोगों का आन्दोलन होगा. जिसे हम शिक्षकों ने वोट देकर अपने प्रतिनिधि के रूप में विधान परिषद भेजा है, उनके घर पर मॉनसून सत्र के दौरान अनिश्चितकालिन घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन चलायेंगे'- प्रदीप कुमार पप्पू, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ
शिक्षकों को गोलबंद करेंगेः प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि शिक्षक जब अपने हक और अधिकार की बात करते हैं तो सरकार शिक्षकों के खिलाफ दमनात्मक नीति अपना रही है. इसलिए अधिकार रथ यात्रा के माध्यम से शिक्षकों को गोलबंद करेंगे. शिक्षा में सरकार की जो गलत नीति है, उसको बतायेंगे. यह आन्दोलन तबतक चलेगा जबतक शिक्षकों को राज्य कर्मियों में सीधा समायोजन, पुरानी पेंशन और समान काम समान वेतन नहीं मिलता है.
मधेपुरा से चला है रथ: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक अधिकार रथ शिक्षा मंत्री के गृह जिला मधेपुरा से चला है. विभिन्न जिला से होते हुए रथ मोतिहारी पहुंचा है. रथ पर सवार नेताओं का मोतिहारी गांधी संग्रहालय में शिक्षकों ने स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया. इस मौके पर राज्य के विभिन्न जिला के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे. शिक्षक अधिकार रथ मोतिहारी से बेतिया के लिए रवाना हुआ.