मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी पहुंचे राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एकबार फिर नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक से पहले संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया. इसका मतलब यह बैठक फ्लॉप हो गई है. बैठक पर शुरू से ग्रहण लगा हुआ था. पहले 13 जून को बैठक होनी थी. यह तारीख को कई नेताओं से बात करके तय की गई थी, लेकिन सभी नेताओं ने 13 की बैठक में आने से इंकार कर दिया. फिर 23 तारीख को बैठक तय हुआ है. इसमें भी कई नेता नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: संतोष मांझी ने क्यों दिया इस्तीफा? जवाब में सुनाई हिरण-शेर की कहानी
विपक्षी एकता पर जमकर साधा निशाना: सुशील कुमार मोदी ने सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. सुशील मोदी ने विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक, संतोष मांझी का मंत्री पद से इस्तीफा और दरभंगा में प्रस्तावित एम्स की जमीन को लेकर नीतीश कुमार को घेरा. सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर 23 तारीख को होने वाली बैठक में मायावती,नवीन पटनायक,वाईएसआर रेड्डी और केसीआर नहीं आ रहे हैं. बंगाल में रोज हिंसा हो रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है.
"विपक्षी दलों की बैठक से पहले संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया. इसका मतलब यह बैठक फ्लॉप हो गई है. बैठक पर शुरू से ग्रहण लगा हुआ था. रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद जीतनराम मांझी बिहार में दलित समाज के सबसे बड़े नेता हैं और उनका बेटा संतोष मांझी का इस्तीफा देना एक बड़ा धमाका है. इस बैठक में अभी दस दिन है. देखिए कौन-कौन लोग आते हैं और कौन लोग नहीं आते हैं. यह इस्तीफा दर्शाता है कि महागठबंधन टूट के कगार पर है" -सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
टूट के कगार पर है महागठबंधन: राज्यसभा सांसद ने कहा कि नीतीश जी पहले बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी को एकसाथ पंचायत चुनाव को लड़वा दीजिए. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद जीतनराम मांझी बिहार में दलित समाज के सबसे बड़े नेता हैं और उनका बेटा संतोष मांझी का इस्तीफा देना एक बड़ा धमाका है. संतोष मांझी के इस्तीफे से बैठक पर पहले ही ग्रहण लग गया. इस बैठक में अभी दस दिन है. देखिए कौन-कौन लोग आते हैं और कौन लोग नहीं आते हैं. यह इस्तीफा दर्शाता है कि महागठबंधन टूट के कगार पर है. क्योंकि लोगों को मालूम है कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है.