मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में आंधी बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली. हलांकि आंधी इतनी तेज थी कई पेड़ गिर गए. धूल भरी आंधी से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद बारिश शुरु हुई. तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. हालांकि, आंधी-पानी से जिलावासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन आंधी-पानी से आम और लीची के फसलों को नुकसान भी हुआ है. आंधी पानी के कारण जिला में कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिरने की जानकारी मिली है. जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली गुल हो गई है. जिला मुख्यालय में भी बिजली गायब रही.
यह भी पढ़ेंः Cyclone Mocha : बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव का क्षेत्र बना, अंडमान निकोबार में भारी बारिश का अनुमान
दो दुकानों को क्षतिः जिला के सभी प्रखंडों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. मोतिहारी शहर के गांधी चौक और ज्ञानबाबू चौक स्थित वीमार्ट के पास पेड़ टूट कर गिर गया. गांधी चौक पर विशाल बरगद के पेड़ के गिरने से दो दुकानों को क्षति हुई है. दो ई रिक्सा और तीन मोटरसाइकिल पेड़ के नीचे दब गए. गांधी चौक पर गिरे पेड़ के कारण वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था कर दी गई है. स्थानीय लोग पेड़ को काटकर हटाने के प्रयास में जुटे हुए है.
कई बाइक को क्षति पहुंचीः ज्ञानबाबू चौक पर वीमार्ट के समीप पेड़ गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ. चांदमारी लाल बंगला के पास होर्डिंग वाला बड़ा पोल भी आंधी को बर्दाश्त नहीं सका और गिर पड़ा. जिसमें कई बाइक को क्षति पहुंची है. जिला के कई प्रखंडों में घरों और दुकानों के छप्पर उड़ गए. तेज आंधी पानी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है. जिला आपदा विभाग के अनुसार कहीं-कहीं पेड़ गिरने की सूचना है. जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.