मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में रविवार शाम को अचानक आए तेज आंधी और पानी ने खूब तबाही मचाई (Strong storm and rain in Motihari). कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और कई बिजली के पोल भी गिर गए. जिले का शहरी क्षेत्र पानी-पानी हो गया. कई जगह सड़क किनारे लगे पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया. कई पेड़ वाहनों पर गिर पड़े. गनीमन रही इसमें किसी को चोटें नहीं आई.
ये भी पढ़ें- तेज आंधी और बारिश से खगड़िया में भारी तबाही, 1 बच्ची की मौत और एक महिला गंभीर रूप से घायल
तेज बारिश ने मचाई तबाही: अचानक आई तेज-आंधी के कारण ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ में चिरैया चौक के पास एक कार पर पेड़ टूट कर गिर गया. जिसके चलते कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ का टूटा हुआ कुछ हिस्सा बिजली के तार में फंस गया. जिस कारण कार सवार लोगों की जान बच गई. स्थानीय लोगों ने सभी कार सवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बाद में आसपास के लोगों ने पेड़ को काट कर कार से बाहर निकाला.
कार पर गिरी पेड़: पेड़ गिरने के कारण सड़क जाम होने का कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसे पुलिस ने खाली कराया. मुसलाधार बारिश से शहर की सूरत बिगड़ गई. सभी सड़कें पानी में डूब गई. कहीं-कहीं सड़क पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया. छतौनी रोड, हॉस्पीटल चौक, चांदमारी, मीना बाजार से जमला रोड, भवानीपुर जिरात इदगाह रोड समेत कई सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया.
ये भी पढ़ें- पटना में तेज बारिश से नवरात्र की तैयारियों में खलल, 10 अक्टूबर तक वर्षा होने के आसार