मोतिहारी: एसपी नवीन चंद्र झा ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है. एसपी ने चार एसआई को निलंबित कर दिया है और 22 एसएचओ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. एसपी नवीन चंद्र झा ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती के साथ हिदायत दी कि कार्यों में सुधार के साथ निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें. अन्यथा वेतन रोकने के आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें - पटनाः बेऊर जेल उपाधीक्षक संजय कुमार हुए निलंबित
चार एसआई को किया निलंबित
एसपी नवीन चंद्र झा ने ढ़ाका के एसआई शिवाजीत सिंह, मधुबन के एसआई धर्मराज पाठक, पताही के एसआई श्यामलाल प्रसाद और संग्रामपुर के एसआई चंद्रभूषण प्रसाद को निलंबित कर दिया है. इन अधिकारियों पर मालखाना का प्रभार नहीं लेने का आरोप है. जबकि ढाका के एसआई शिवाजीत सिंह का पिपराकोठी से ढाका स्थानांतरण होने के बाद ढाका में मालखाना का प्रभार नहीं लिया. जबकि पिपराकोठी थाना के मालखाना का प्रभार भी नहीं सौंपा.
22 थानाध्यक्षों के वेतन पर लगी रोक
वहीं, एसपी नवीन चंद्र झा ने प्वाइंट ऑफ इंटरेस्ट में डाटा अपलोड नहीं करने वाले 22 थानेदारों के वेतन पर रोक लगा दिया है. प्वाइंट ऑफ इंटरेस्ट में बेहतर पुलिसिंग के लिए थाना क्षेत्र के चार देशांतर इलाके के गांव अथवा मोहल्ले में जाकर डाटा अपलोड करना है. डाटा अपलोडिंग के समय उस क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीर भी रहेगी.
यह भी पढ़ें - बढ़ती जनसंख्या पर गिरिराज ने जताई चिंता, कहा- आबादी को काबू करने के लिये बने सख्त कानून
जिससे किसी घटना के बारे में पुलिस को फोन करने वाले के यथास्थान के बारे में पुलिस को जानकारी मिल जाएगी. जिससे पुलिस को सही लोकेशन पर पहुंचने में मदद मिलेगी. पीओआई का डाटा सभी थानों में करना आवश्यक है. जिसे अपलोड करने में कई थाना प्रभारियों ने लापरवाही बरती है. जिस कारण एसपी ने 22 थानाध्यक्षों का वेतन रोक दिया है.