ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO ने खोल दी पुलिस के सहयोग से चलने वाले तस्करी के सिंडिकेट की पोल, देखें वीडियो - वायरल वीडियो

एक वीडियो ने पुलिस की पोल खोलकर रख दी है. पुलिस गश्ती दल बाइक से तस्करी का सामान ले जा रहे तस्कर से जांच के नाम पर अपने हिस्से का पैसा मांग रहा है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल
वायरल
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 1:50 PM IST

मोतिहारी: बिहार में शराब बंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद इसका कारोबार तेजी से फैल रहा है. वहीं बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पुलिस वालों की काली करतूत की पोल खोलने के लिए काफी है. साथ ही यह वायरल वीडियो पुलिस वालों के सहयोग से चल रहे तस्करी के सिंडिकेट की गवाही भी दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: हां मैंने पी हैः रिक्शा पर लाउस्पीकर लगाकर कहने लगा शराबी- 'घर-घर दारू, गली-गली बिक रहा है शराब'

वायरल वीडियो ढ़ाका-कुंडवाचैनपुर रोड की बताया जा रहा है. इसमें पुलिस गश्ती टीम दारोगा के नेतृत्व में जीप पर बैठी हुई है. पुलिस गश्ती दल बाइक से तस्करी का सामान ले जा रहे तस्कर से जांच के नाम पर अपने हिस्से का पैसा मांग रहा है. पूरे वीडियो को देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि पुलिस के सहयोग से इस क्षेत्र में तस्करी का सिंडिकेट चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शराब तस्कर के साथ दरियादिली दिखाने पर नप गए SHO, SP ने किया सस्पेंड

जीप में बैठे दारोगा एक तस्कर को रोके हुए हैं. जिसमें तस्करी के बदले में पैसे की डील करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन तस्कर दारोगा को बताता है कि चौकीदार के माध्यम से थाना पैसा भेजा जाता है. लेकिन अब वह सीधे उन लोगों को पैसा दे देगा. तस्कर ने तुरंत अपने फोन से थाना के चौकीदार को फोन लगा दिया.

फोन पर तस्कर चौकीदार से पूछता है कि प्रत्येक महीना थानाध्यक्ष के नाम पर वसूली करके पैसा किसको देता है. चौकीदार बताता है कि वह सभी तस्करों से वसूली करके रुपये 'बड़ाबाबू' (थानाध्यक्ष) को दे देता है. फिर तस्कर कहता है कि 'छोटाबाबू' (थाना के दारोगा) को रोककर पैसा देने की बात कह रहे हैं. उस बात पर दूसरी तरफ से चौकीदार कहता है कि वह थाना पर है और बड़ा बाबू से बात करवाता है. वीडियो में एक बाइक और ट्रक दिखाई दे रहा है. जिस पर कुछ सामान लदे हुए हैं.

बता दें कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र (Kundwachainpur Police Station) भारत नेपाल सीमा पर स्थित है. थाना क्षेत्र के कई इलाके नेपाल सीमा से सटे हुए हैं. जिन क्षेत्रों से उर्वरक, पेट्रोलियम पदार्थ, नशीला पदार्थ, खाद्यान, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कई चीजों की तस्करी बेखौफ होती है. तस्करी के कई सिंडिकेट इन क्षेत्रों में चलते हैं.

तस्करों पर स्थानीय पुलिस के अलावा सीमा पर तैनात एसएसबी का आशीर्वाद होने का आरोप हमेशा लगता रहा है. लेकिन कभी भी किसी पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई है. जिस कारण इन सीमाई इलाकों में तस्करों के कई सिंडिकेट चल रहे हैं. तस्करों से एक निश्चित राशि थाने में दलाल के माध्यम से पहुंचा दी जाती है. इसका खुलासा इस वायरल वीडियो में हो रहा है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मोतिहारी: बिहार में शराब बंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद इसका कारोबार तेजी से फैल रहा है. वहीं बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पुलिस वालों की काली करतूत की पोल खोलने के लिए काफी है. साथ ही यह वायरल वीडियो पुलिस वालों के सहयोग से चल रहे तस्करी के सिंडिकेट की गवाही भी दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: हां मैंने पी हैः रिक्शा पर लाउस्पीकर लगाकर कहने लगा शराबी- 'घर-घर दारू, गली-गली बिक रहा है शराब'

वायरल वीडियो ढ़ाका-कुंडवाचैनपुर रोड की बताया जा रहा है. इसमें पुलिस गश्ती टीम दारोगा के नेतृत्व में जीप पर बैठी हुई है. पुलिस गश्ती दल बाइक से तस्करी का सामान ले जा रहे तस्कर से जांच के नाम पर अपने हिस्से का पैसा मांग रहा है. पूरे वीडियो को देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि पुलिस के सहयोग से इस क्षेत्र में तस्करी का सिंडिकेट चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शराब तस्कर के साथ दरियादिली दिखाने पर नप गए SHO, SP ने किया सस्पेंड

जीप में बैठे दारोगा एक तस्कर को रोके हुए हैं. जिसमें तस्करी के बदले में पैसे की डील करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन तस्कर दारोगा को बताता है कि चौकीदार के माध्यम से थाना पैसा भेजा जाता है. लेकिन अब वह सीधे उन लोगों को पैसा दे देगा. तस्कर ने तुरंत अपने फोन से थाना के चौकीदार को फोन लगा दिया.

फोन पर तस्कर चौकीदार से पूछता है कि प्रत्येक महीना थानाध्यक्ष के नाम पर वसूली करके पैसा किसको देता है. चौकीदार बताता है कि वह सभी तस्करों से वसूली करके रुपये 'बड़ाबाबू' (थानाध्यक्ष) को दे देता है. फिर तस्कर कहता है कि 'छोटाबाबू' (थाना के दारोगा) को रोककर पैसा देने की बात कह रहे हैं. उस बात पर दूसरी तरफ से चौकीदार कहता है कि वह थाना पर है और बड़ा बाबू से बात करवाता है. वीडियो में एक बाइक और ट्रक दिखाई दे रहा है. जिस पर कुछ सामान लदे हुए हैं.

बता दें कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र (Kundwachainpur Police Station) भारत नेपाल सीमा पर स्थित है. थाना क्षेत्र के कई इलाके नेपाल सीमा से सटे हुए हैं. जिन क्षेत्रों से उर्वरक, पेट्रोलियम पदार्थ, नशीला पदार्थ, खाद्यान, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कई चीजों की तस्करी बेखौफ होती है. तस्करी के कई सिंडिकेट इन क्षेत्रों में चलते हैं.

तस्करों पर स्थानीय पुलिस के अलावा सीमा पर तैनात एसएसबी का आशीर्वाद होने का आरोप हमेशा लगता रहा है. लेकिन कभी भी किसी पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई है. जिस कारण इन सीमाई इलाकों में तस्करों के कई सिंडिकेट चल रहे हैं. तस्करों से एक निश्चित राशि थाने में दलाल के माध्यम से पहुंचा दी जाती है. इसका खुलासा इस वायरल वीडियो में हो रहा है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.