मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के भारत नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रोन कैमरा (smuggler arrested with drone camera in motihari) जब्त किया गया है. कस्टम और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक तस्कर स्कार्पियो समेत भगहां गांव में पकड़ा गया. जो नेपाल से तस्करी कर ड्रोन कैमरा लाया था. कस्टम ऑफिसर्स अब इस तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत-नेपाल बॉर्डर पर 11 ड्रोन कैमरों के साथ तस्कर गिरफ्तार
नेपाल से आया बड़ी मात्रा में ड्रोन कैमरा जब्तः कस्टम इंस्पेक्टर शयम रंजन कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रुप से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. नेपाल से बड़ी मात्रा में ड्रोन कैमरा लाये जाने की जानकारी मिली थी. इस खेप को स्कार्पियो से घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भंगहा गांव लाया गया था, जिसे तस्कर स्कार्पियो से ढाका ले जाने की फिराक में था. उसी दौरान पुरनहिया मोड़ के पास छापेमारी कर ड्रोन समेत तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.
"छापेमारी में स्कार्पियो से 16 चायनीज ड्रोन कैमरा को बरामद हुआ है. ड्रोन को स्कार्पियो से ढाका (मोतिहारी) ले जाने की तैयारी थी. जिसकी कीमत 25 लाख रुपये में आंकी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर झारोखर थाना क्षेत्र के सनतपुर गांव का रहने वाला प्रवीण कुमार है. अभी उससे आगे की पूछताछ जारी है"- शयम रंजन कुमार, कस्टम इंस्पेक्टर
सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है ड्रोन की तस्करीः आपको बता दें कि भारत नेपाल बार्डर पर अक्सर ड्रोन कैमरों के साथ तस्कर गिरफ्तार होते रहे हैं, नेपाल के रास्ते हमेशा ही प्रतिबंधित चीन मेड ड्रोन कैमरा भारत लाया जाता है. भारत नेपाल बार्डर पर इस तरह तस्करी कर लाए गए ड्रोन भारतीय सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक भी हो सकता हैं. यही वजह है कि इसे लेकर कस्टम डिपार्टमेंट बार्डर पर चौकन्ना भी रहते हैं और किसी तरह ये तस्कर पकड़े ही जाते हैं. फिलहाल ये कैमरा किस नियत से भारत लाया गया था, इसकी पूछताछ अभी जारी है.