पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के सांतवे चरण के तहत तीन प्रखंड छौड़ादानो, मेहसी और संग्रामपुर के 42 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. पंचायत की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया. सुबह से महिला और पुरुष मतदाताओं की कतारें मतदान केंद्रों पर लगी रही. इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं (Olders Voters) ने भी चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी मतदान केंद्रों (Polling Booth) पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
यह भी पढ़ें - वैशाली में वोटिंग के लिए फर्स्ट वोटर्स में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओं में भी उमंग बरकरार
जिले के छौड़ादानो पंचायत के धर्मनगर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र संख्या 114 पर अपने पोता के गोद में मतदान करने आई 115 वर्षीय वृद्ध मतदाता भी मतदान करने के लिए पहुंची थी. वहां उपस्थित मतदान कर्मियों ने उनका मतदान कराया. मतदान करने के बाद वृद्ध मतदाता धनमतिया देवी काफी उत्साहित थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोट देने में कोई परेशानी नहीं हुई है. आगे उन्होंने कहा कि वह मतदान इसलिए करने आई थी कि जीत कर आई गांव की सरकार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई.
बता दें कि जिला के छौड़ादानो प्रखंड के 15 पंचातय, मेहसी प्रखंड के 13 पंचायत और संग्रामपुर प्रखंड के 14 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मतदान शुरू होते ही महिला और पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर देखने को मिला. वहीं, मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले ही मतदाताओं की पहचान पत्र की जांच कर मतदान करने के लिए अंदर जाने दिया जा रहा था.
बात दें कि बिहार पंचायत चुनाव में सातवें चरण के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों के अंतर्गत 903 पंचायतों में मतदान हुआ. मतदान के लिए 12,788 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सातवें चरण में कुल 72,85,589 मतदाता हैं. जिसमें 38,34,881 पुरूष मतदाता और 34,50,436 महिला मतदाता हैं. वहीं, 272 अन्य मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1,01,984 है, जिसमें 47,714 पुरूष और 54,270 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में होता रहा मतदान, उड़ती रही धारा 144 की धज्जियां