मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में लूट की घटना में शामिल दो भाfयों सहित 7 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इन सभी अपराधियों को 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र गोविंदगंज और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गोविंदगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार 4 अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक लाइटर पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक कार बरामद हुआ है. वहीं, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार 3 अपराधियों के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है.
"गोविंदपुर का चौकीदार राजेश पासवान और उसका भाई राकेश पासवान अपराधियों के गैंग में शामिल था. चौकीदार के भाई राकेश पासवान की गिरफ्तारी हुई है. जबकि चौकीदार राजेश पासवान फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. चौकीदार की बर्खास्तगी के लिए कार्रवाई की जाएगी. इन अपराधियों की गिरफ्तारी रामपुरवा सरेह में अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना पर छापेमारी के दौरान की गई." - नवीन चंद्र झा, एसपी
अपराधियों की जमावड़े की सूचना पर छापेमारी
इसके अलावा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद चौकीदार और उसके भाई की सच्चाई सामने आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट में भी अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. जिस सूचना के आधार पर छापेमारी में तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.