मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आगाज (National Dragon Boat Competition in Motihari ) हुआ. पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में पहली बार राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को मोतीझील में ड्रैगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. उन्होंने झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: मोतीझील में होगा नौका विहार, वाटर स्पोर्ट्स की भी चल रही तैयारी
मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन : राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं. जिसका उदाहरण है कि राज्य में पहली बार नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन मोतिहारी में हो रहा है. ये बिहार के लिए बड़ी बात है.
अपनी प्रतिभा दिखायेंगे खिलाड़ी: मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दसवीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में जो बच्चे भाग ले रहे हैं. वे अपने अंदर की प्रतिभा को दिखायेंगे. जब इनकी प्रतिभा को आप देखेंगे तो पता चलेगा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है.
"10वीं सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता पहली बार बिहार के मोतिहारी में हो रहा है. प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगा. प्रतियोगिता में जो बच्चे भाग ले रहे हैं. वे अपने अंदर की प्रतिभा को दिखायेंगे. जब इनकी प्रतिभा को आप देखेंगे तो पता चलेगा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
प्रतियोगिता में 19 राज्यों की टीम : जिले के मोतीझील में शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर,आंध्रप्रदेश, असम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित 19 राज्यों की टीम ने भाग ले रही है. खिलाड़ी प्रतियोगिता स्थल पर अपने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्चपास्ट किया. इस नेशनल गेम को लेकर लोगों में भी उत्साह देखने लायक रहा.