ETV Bharat / state

वैदिक मंत्रोच्चार और कुरान की आयतों से गूंजा शादी का मंडप, कई हिंदु और मुस्लिम जोड़ों का एक साथ हुआ विवाह - samuhik shadi

शादी स्थल पर आने के लिए 18 रथ पर सवार दुल्हों की बारात एक साथ मुर्दाचक हाई स्कूल से हाथी-घोड़ा और गाजे बाजे के साथ निकली.

सामुहिक विवाह में बैठे दूलहे
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 9:45 AM IST

मोतिहारीः एक तरफ जहां पूरा जिला चुनावी मोड में है. वहीं कुछ लोग इस चुनावी शोर से दूर सामाजिक कार्य में लगे हुए हैं. पिपराकोठी प्रखंड के पास स्थित बुनियादी विद्यालय इसका गवाह बना. जहां 18 जोड़ों की सामूहिक शादी हुई.

सामुहिक विवाह में शामिल लोग और जानकारी देते अध्यक्ष

इस सामुहिक विवाह में खास बात ये थी कि यहां एक ही छत के नीचे पंडित जी के मंत्रोच्चार और मौलाना साहब के कुरानों की आयत गूंज उठी. यानि यहां पंद्रह हिंदू जोड़े और तीन मुस्लिम जोड़ों की एक ही मंडप में शादी हुई.

vivah
सामुहिक विवाह का उद्घाटन करते समिति के लोग

शादी की गवाह बनी लोगों की भीड़
बघवा टोला सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सामूहिक शादी समारोह को देखने के लिए आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा थी, जो इस शादी के गवाह बने और नव जोड़ों को आशिर्वाद दिया. शादी स्थल पर आने के लिए 18 रथ पर सवार दुल्हों की बारात मुर्दाचक हाई स्कूल से हाथी-घोड़ा और गाजे बाजे के साथ निकली.

shadi
शादी के लिए जाती बारात

समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा
सामाजिक समरसता की मिसाल बनी इस शादी समारोह के आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि आजकल महंगाई के जमाने में गरीब माता-पिता अपने बेटे-बेटियों की शादी का खर्च नहीं उठा पाते. उन्हें कर्ज लेकर अपने बेटे बेटियों की शादी करनी पड़ती है. इसलिए वैसे गरीब माता-पिता के बेटे-बेटियों की शादी संस्था करा रही है.

मोतिहारीः एक तरफ जहां पूरा जिला चुनावी मोड में है. वहीं कुछ लोग इस चुनावी शोर से दूर सामाजिक कार्य में लगे हुए हैं. पिपराकोठी प्रखंड के पास स्थित बुनियादी विद्यालय इसका गवाह बना. जहां 18 जोड़ों की सामूहिक शादी हुई.

सामुहिक विवाह में शामिल लोग और जानकारी देते अध्यक्ष

इस सामुहिक विवाह में खास बात ये थी कि यहां एक ही छत के नीचे पंडित जी के मंत्रोच्चार और मौलाना साहब के कुरानों की आयत गूंज उठी. यानि यहां पंद्रह हिंदू जोड़े और तीन मुस्लिम जोड़ों की एक ही मंडप में शादी हुई.

vivah
सामुहिक विवाह का उद्घाटन करते समिति के लोग

शादी की गवाह बनी लोगों की भीड़
बघवा टोला सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सामूहिक शादी समारोह को देखने के लिए आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा थी, जो इस शादी के गवाह बने और नव जोड़ों को आशिर्वाद दिया. शादी स्थल पर आने के लिए 18 रथ पर सवार दुल्हों की बारात मुर्दाचक हाई स्कूल से हाथी-घोड़ा और गाजे बाजे के साथ निकली.

shadi
शादी के लिए जाती बारात

समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा
सामाजिक समरसता की मिसाल बनी इस शादी समारोह के आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि आजकल महंगाई के जमाने में गरीब माता-पिता अपने बेटे-बेटियों की शादी का खर्च नहीं उठा पाते. उन्हें कर्ज लेकर अपने बेटे बेटियों की शादी करनी पड़ती है. इसलिए वैसे गरीब माता-पिता के बेटे-बेटियों की शादी संस्था करा रही है.

Intro:मोतिहारी।एक तरफ जहां पूरा जिला चुनावी मोड में है।वहीं कुछ लोग इस चुनावी शोर से दूर सामाजिक कार्य में लगे हैं।जिसका गवाह पिपराकोठी प्रखंड के पास स्थित बुनियादी विद्यालय का परिसर गवाह बना।जहां 18 जोड़े की सामूहिक शादी हुई।जिसमें पंद्रह हिंदू जोड़े और तीन मुस्लिम जोड़ो की एक हीं मंडप में शादी हुई।


Body:बघवा टोला सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सामूहिक शादी समारोह को देखने के लिए आसपास की महिला और पुरुषों की काफी भीड़ जमा थी।जो इस शादी का गवाह बना और नव जोड़ों को आशिर्वाद दिया।शादी स्थल पर आने के लिए 18 रथ पर सवार दुल्हा का बारात मुर्दाचक हाई स्कूल से हाथी-घोड़ा और गाजे बाजे के साथ निकला।


Conclusion:सामाजिक समरसता का मिसाल बने इस शादी समारोह के आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि आजकल के महंगाई के जमाने में गरीब माता-पिता अपने बेटे-बेटियों की शादी का खर्च उठा पाने में असमर्थ होते हैं।अथवा कर्ज लेकर अपने बेटे बेटियों की शादी करते हैं।इसी कराण वैसे गरीब माता-पिता के बेटे-बेटियों की शादी संस्था करा रही है।
बाइट.....धर्मवीर भारती.....अध्यक्ष,आयोजन समिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.