मोतिहारी: बिहार विधान परिषद् में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार का नाम लिए बिना सरकार पर (Samrat Chaudhary addressed farmers in Motihari) हमला किया. उन्होंने कहा कि आज राज्य में स्कीम तो कई चल रही हैं, लेकिन देखने को कुछ नहीं मिल रहा है. सम्राट चौधरी पूर्वी चंपारण जिला में पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय पशु संरक्षण, उद्यान प्रदर्शनी और आत्मनिर्भर कृषि महोत्सव में शामिल होने आए थे. किसानों को केंद्र सरकार की कृषि नीतियों की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: ताकतवर केंद्रीय मंत्री रहते लालू-नीतीश क्यों नहीं दिला पाये विशेष दर्जा?, सुशील कुमार मोदी
किसानों की उन्नति की चिंताः विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारत सरकार में यहां के सांसद देश के सबसे बड़े चौकीदार के साथ काम कर रहे हैं, हमलोग यहां पर बिहार सरकार के समाने पूरी तरह चौकीदारी करेंगे. बिहार के किसान कैसे उन्नत हो सकें, किसानों की उन्नति कैसे हो सके, इसकी चिंता हम लगातार करते रहेंगे. केंद्र सरकार लगातार यह चिंता करती है कि राज्य में सिंचाईं का काम कितना बढ़ा, क्योंकि उत्तर बिहार में बाढ़ तबाही मचाती है और दक्षिण बिहार के कई जिला सुखा से प्रभावित रहता है.
सम्राट को किया सम्मानितः अटल जी का सपना नदियों को जोड़ने का था. आज भी हम महानंदा बेसिन को जोड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. महानंदा बेसिन को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार का बार-बार पत्र आता है. नदियों को जोड़ने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसे भी आगे जोड़ने का काम किया जाएगा. पिपराकोठी केविके में आयोजित कृषि मेला में विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष को शॉल और मोमेंटो देकर सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने सम्मानित किया. इस मौके पर उपस्थित नेताओं ने किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार के किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
"अटल जी का सपना नदियों को जोड़ने का था. आज भी हम महानंदा बेसिन को जोड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. महानंदा बेसिन को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार का बार-बार पत्र आता है. नदियों को जोड़ने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसे भी आगे जोड़ने का काम किया जाएगा"- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद बिहार