पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव जारी है. हरसिद्धि थाना (Harsiddhi Police Station) क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने आरटीआई कार्यकर्ता (RTI Activist) विपिन अग्रवाल को गोलियों से भून दिया. विपिन को चार गोलियां लगी है. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाने के क्रम में विपिन अग्रवाल की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - LIVE VIDEO: 20 सेकेंड में कैश वैन से लूटा 40 लाख, गार्ड ने रोका तो दाग दी गोली
घटना की सूचना मिलते ही पहुंच पुलिस ने अपराधियों के तलाश में छापेमारी करने की बात कह रही है. घटना को लेकर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार खोखा बरामद किया है.
मृतक के पिता विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि विपिन अग्रवाल मोटरसाइकिल से प्रखंड कार्यालय के पास फोटो स्टेट कराने गए था. फोटो स्टेट कराकर लौटने के क्रम में अपराधियों ने विपिन को गोली मार दी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया था. लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए.
बता दें कि विपिन अग्रवाल हरसिद्धि बाजार के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता थे. उन्होंने हरसिद्धि में सरकारी भूमि के अतिक्रमण के खिलाफ अकेले अभियान छेड़ रखा था. जिस कारण वह भू माफियाओं के निशाने पर थे. विपिन ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर डीजीपी तक अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन प्रशासन विपिन के मामले में हमेशा उदासीन बनी रही.
विपिन अग्रवाल आरटीआई से जानकारी प्राप्त करने के बाद कोर्ट में अतिक्रमणवाद का कई मुकदमा लड़ रहे थे. विपिन अग्रवाल के ऊपर पूर्व में कई बार हमला हो चुका था. पिछले साल उनके घर में घुसकर अपराधियों ने परिजनों के साथ मारपीट और घर में लूटपाट की थी. विपिन अग्रवाल ने थाना में कई आवेदन देकर सनहा और प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन उनके आवेदन पर कार्रवाई के मामले में पुलिस हमेशा उदासीन बनी रही.
यह भी पढ़ें -