मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ (Crime In Motihari) है. पुलिस के लाख दावों के बावजूद पुलिस अपराध पर अंकुश लगा पाने में सफल नहीं हो पा रही है. और बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना में जिला के नगर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक को लूट रहे अपराधियों से भिड़े एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. अपराधियों ने युवक के गले और कनपटी के बीच में सटाकर गोली मारी और मौके से फरार हो गए. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के देवराहा बाबा मंदिर के नजदीक कोल्हुअरवा चौक की है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
युवक को अपराधियों ने मारी गोली : जख्मी युवक कोल्हुअरवा का रहने वाला मुकेश पटेल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मुकेश की हिम्मत से सीएसपी संचालक लूटने से बच गया. लेकिन मजदूरी करके परिवार चलाने वाले मुकेश के लिए इलाज का खर्च उठा पाना मुश्किल है. मिली जानकारी के अनुसार देवराहा बाबा मंदिर के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी है. जिसका संचालन अशोक कुमार करते हैं. गुरुवार को संध्या समय अशोक कुमार बाइक से एक सहयोगी के साथ बाइक से लौट रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने अशोक कुमार को रोका और हथियार के बल पर उसके पास रखे बैग को लूटने का प्रयास कर रहे थे, जहां मौजूद मुकेश पटेल ने जब यह नजारा देखा, तो अपराधियों से भिड़ गया. वह अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रहा था, तभी एक अपराधी ने मुकेश के कनपटी के पास सटाकर गोली चला दी. जिस कारण वह जख्मी होकर गिर गया. तब तक अपराधी फरार हो गए.
'शाम के समय कोल्हुअरवा चौक पर चाय पी रहा था. उसी दौरान कुछ लोग आपस में छीना-झपटी कर रहे थे. जिसमें बीच-बचाव करने गया था, तो देखा एक अपने हाथ में हथियार रखे हुआ है. जिसका हाथ पकड़ने की कोशिश कर रहा था. जबकि दूसरा बैग छीन रहा था. जिसके पास बैग था, वह बाइक से गिर गया था. हाथ में हथियार रखे अपराधी खुद को पकड़ से छुड़ाने के लिए मुझे गोली मार दिया,' - मुकेश पटेल, घायल युवक
'घटना की जांच की जा रही है. बीओबी के सीएसपी के साथ लूटपाट कर रहे अपराधियों को पकड़ने गए युवक को बदमाशों ने गोली मार दी है. जिसका इलाज चल रहा है. सीएसपी संचालक को दो सुरक्षा गार्ड दिए गए है. लेकिन बिना सुरक्षा गार्ड के कैश लेकर किस परिस्थिति में सीएसपी संचालक निकले थे. इस बिंदू पर जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.' - अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी
CSP संचालक से लूट की कोशिश नाकाम : बता दें कि देवराहा बाबा के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी को पूर्व में भी अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया था. जिस दौरान स्थानीय लोगों के तत्परता से लूट का प्रयास विफल हो गया था. जिस कारण सीएसपी पर दो सरकारी सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया है और गुरुवार को एक बार फिर लूट का प्रयास विफल हो गया. लेकिन अपराधियों की गोली से एक युवक जख्मी हो गया. घटना के बाद से सीएसपी को बंद कर संचालक गायब है. उनसे संपर्क करने की सारी कोशिशें नाकाम हो गई है. सभी मुकेश की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. लेकिन मजदूर मुकेश के इलाज को लेकर सभी चिंतित हैं.