मोतिहारी : राष्ट्रीय लोक जनता दल के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल एक दिवसीय दौरा पर मोतिहारी पहुंचे. रालोजद नेता मधु सिंह के आवास पर प्रदेश युवाध्यक्ष का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने नीतीश-तेजस्वी सरकार के एक साल पूरा होने पर उसे जीरो नंबर दिया. हिमांशु पटेल ने कहा कि इस सरकार में फिर से अपहरण उद्योग चालू हो गया है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं.
ये भी पढ़ें - Mahagathbandhan Govt One year: मंत्रियों के इस्तीफे और ट्रांसफर-पोस्टिंग रद्द किये जाने के कारण चर्चा में रही सरकार
''जिस दिन नीतीश जी का एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का फैसला हुआ, उसी दिन बिहार के लोग समझ गए थे कि जो भी बिहार में कार्य हुआ है, उसका बेड़ा गरक होने वाला है. इस चाचा भतीजा की सरकार के एक साल की उपलब्धि पर इसे शून्य नंबर दिया जाएगा. इनलोगों की एक साल की सरकार में बंद हो चुका अपहरण उद्योग फिर से शुरु हो गया है.''- हिमांशु पटेल, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, रालोजद
'चाचा-भतीजा की सरकार को शून्य नंबर' : हिमांशु पटेल ने कहा कि बिहार अपहरण उद्योग का हब बन चुका है और अपराधियों का सेफ जोन बन चुका है. इसके अलावा वर्तमान सरकार में बिहार शराब कालाबाजारी का अड्डा बन चुका है. यह नौजवान विरोधी सरकार है. इसलिए इस सरकार को कोई नंबर नहीं दिया जा सकता है. इस सरकार को जीरो नंबर दिया जाएगा.
हिमांशु पटेल का हुआ स्वागत : दरअसल, बुधवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल पटना से राज्यस्तरीय नेताओं के साथ मोतिहारी पहुंचे. मोतिहारी पहुंचने पर हिमांशु पटेल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर रोजद नेता संत सिंह कुशवाहा, मधु सिंह समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे.