मोतिहारी: विधानसभा चुनाव की आहट मिलते ही जनप्रतिनिधि अपने-अपने इलाके में एक्टिव हो गए हैं. इसी क्रम में हरसिद्धि के विधायक राजेंद्र राम ने गायघाट से हरसिद्धि को जोड़ने वाली लगभग 11 किलोमीटर की जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरु कर दिया. विधायक अपने समर्थकों के साथ रविवार से गायघाट चौक पर अनशन पर बैठ गए. मौके पर जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचक सड़क निर्माण का भरोसा भी दिया. बावजूद राजद विधायक अनशन पर अड़े रहे.
'डेढ़ साल से सड़क निर्माण की कर रहे मांग'
ईटीवी भारत से बात करते हुए अनशन कर रहे राजद विधायक ने कहा कि वे पिछले डेढ़ साल से इस जर्जर सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सड़क निर्माण की मांग सीएम नीतीश, पथ निर्माण विभाग से लेकर सदन तक उठाई है. विभाग इस सड़क निर्माण का केवल आश्वाशन दे रहा है. सड़क को तकनीकी स्वीकृति मिलने के बावजूद निर्माण को लेकर विभागीय स्तर से टेंडर नहीं निकाला जा रहा है. जिस वजह से वे अनशन कर रहे हैं.
'पहले ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन था सड़क'
राजद विधायक ने कहा कि जिस सड़क के निर्माण को लेकर वे आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. वो पूर्व में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत आता था. उनके प्रयास से सड़क आरसीडी के अधीन स्थानांतरित किया गया. सड़क को तकनीकी स्वीकृति मिलने के बावजूद विभाग से सड़क निर्माण को लेकर टेंडर नहीं निकाल रही है. जिस वजह से सड़क निर्माण नहीं हुआ है.