ETV Bharat / state

विपिन के परिजनों से मिलीं ऋतु जायसवाल, कहा- गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी - आरजेडी ऋतु जायसवाल

हरसिद्धि थाना क्षेत्र में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. विपिन परिजनों को सांत्वना देने के लिए राजनीतिक दलों के नेता पहुंच रहे हैं. राजद की प्रदेश प्रवक्ता ऋतु जायसवाल ने विपिन के परिजनों से मुलाकात की.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 8:25 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र (Harsiddhi Police Station) में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल (RTI Activist Vipin Agarwal) की शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के दूसरे दिन तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इधर, विपिन के परिजनों को सांत्वना देने के लिए शनिवार को राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मृतक विपिन अग्रवाल के घर पर पहुंचे.

ये भी पढ़े: RTI कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, भू-अतिक्रमण के खिलाफ चला रखा था अभियान

राजद की प्रदेश प्रवक्ता ऋतु जायसवाल (Ritu Jaiswal) ने हरसिद्धि बाजार स्थित विपिन अग्रवाल के घर पहुंचकर उनकी मोनिका देवी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की. अपने परिवार के पर हुए अत्याचार और पुलिस के उदासीन रवैये के बारे में ऋतु जायसवाल को बताते हुए मोनिका देवी फफक पड़ीं.

देखें वीडियो

मोनिका देवी ने ऋतु जायसवाल को बताया कि उनके पति की हत्या के बाद अब उनके परिवार को धमकी मिल रही है. इसलिए उनके श्वसुर ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. मोनिका देवी ने पुलिस प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाये. उन्होंने बताया कि वह एसपी के पास सुरक्षा की गुहार लगाने गई थीं लेकिन उन्हें भगा दिया गया. मोनिका देवी की बातों को सुनकर ऋतु जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में गुंडे कम पड़ गए हैं. अब प्रशासनिक अधिकारी गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़े: मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड का जल्द होगा उद्भेदन, एसपी ने किया दावा

ऋतु जायसवाल ने मोनिका देवी को सांत्वना देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई अब आरेजडी लड़ेगी. राज्य में अपराधियों का राज चल रहा है. ऋतु जायसवाल ने आरटीआई कार्यकर्ता विपिन जायसवाल हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

बता दें कि जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को प्रखंड कार्यालय के पास गोलियों से भून दिया था. विपिन को चार गोली मारी गयी थी. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गये थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी विपिन को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में विपिन अग्रवाल की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़े: RTI कार्यकर्ता की हत्या के 24 घंटे बाद भी अंधेरे में तीर चला रही मोतिहारी पुलिस

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र (Harsiddhi Police Station) में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल (RTI Activist Vipin Agarwal) की शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के दूसरे दिन तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इधर, विपिन के परिजनों को सांत्वना देने के लिए शनिवार को राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मृतक विपिन अग्रवाल के घर पर पहुंचे.

ये भी पढ़े: RTI कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, भू-अतिक्रमण के खिलाफ चला रखा था अभियान

राजद की प्रदेश प्रवक्ता ऋतु जायसवाल (Ritu Jaiswal) ने हरसिद्धि बाजार स्थित विपिन अग्रवाल के घर पहुंचकर उनकी मोनिका देवी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की. अपने परिवार के पर हुए अत्याचार और पुलिस के उदासीन रवैये के बारे में ऋतु जायसवाल को बताते हुए मोनिका देवी फफक पड़ीं.

देखें वीडियो

मोनिका देवी ने ऋतु जायसवाल को बताया कि उनके पति की हत्या के बाद अब उनके परिवार को धमकी मिल रही है. इसलिए उनके श्वसुर ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. मोनिका देवी ने पुलिस प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाये. उन्होंने बताया कि वह एसपी के पास सुरक्षा की गुहार लगाने गई थीं लेकिन उन्हें भगा दिया गया. मोनिका देवी की बातों को सुनकर ऋतु जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में गुंडे कम पड़ गए हैं. अब प्रशासनिक अधिकारी गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़े: मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड का जल्द होगा उद्भेदन, एसपी ने किया दावा

ऋतु जायसवाल ने मोनिका देवी को सांत्वना देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई अब आरेजडी लड़ेगी. राज्य में अपराधियों का राज चल रहा है. ऋतु जायसवाल ने आरटीआई कार्यकर्ता विपिन जायसवाल हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

बता दें कि जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को प्रखंड कार्यालय के पास गोलियों से भून दिया था. विपिन को चार गोली मारी गयी थी. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गये थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी विपिन को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में विपिन अग्रवाल की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़े: RTI कार्यकर्ता की हत्या के 24 घंटे बाद भी अंधेरे में तीर चला रही मोतिहारी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.