मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एक वीडियो जारी कर पूर्वी चंपारण जिला के राशन कार्डधारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि वे लोग मई महीने का 10 किलो खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली की दुकान से निःशुल्क प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: राशन कार्ड में नाम कट जाने से परेशान हैं उपभोक्ता
बता दें कि वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने राशन कार्डधारियों से मई माह के राशन के लिए किसी तरह की राशि का भुगतान नहीं करने की अपील की है. डीएम ने राशन कार्ड धारियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जन वितरण प्रणाली (जविप्र) दुकान से राशन लेने की अपील की है.
6 किलो चावल और 4 किलो गेहूं होगा वितरित
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जिले के प्रत्येक राशन कार्डधारी को 3 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति के बीच मुफ्त वितरण किया जा रहा है. वहीं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 3 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति के बीच मुफ्त वितरण किया जा रहा है. इस प्रकार प्रत्येक राशन कार्डधारी को मई माह में 6 किलोग्राम चावल और 4 किलोग्राम गेहूं निःशुल्क वितरित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - कैमूर: आज से सभी डीलर राशन का करेंगे उठाव और वितरण, खत्म हुआ हड़ताल
31 मई तक होगा मुफ्त खाद्यान्न का वितरण
मुफ्त खाद्यान्न का वितरण केवल मई माह के लिए है. खाद्यान्न का वितरण 31 मई तक होगा. डीएम ने कहा है कि खाद्यान्न की आपूर्ति में किसी प्रकार की शिकायत होने पर जिला नियंत्रण कक्ष 06252-242418 या आपूर्ति कार्यालय के कंट्रोल रूम संख्या 8340369657 और 9905582364 पर शिकायत दर्ज कराए. अगर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.