मोतिहारी/मधेपुरा : राज्य में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ठंड और बारिश के बीच उत्साहित मतदाताओं की लंबी लाईन मतदान केंद्र पर लगी रही. मोतिहारी के पांच प्रखंडों में 69 पैक्सों के लिए मतदान हुआ. किसी-किसी बूथ पर हल्की-फुल्की झड़पें देखने को मिली लेकिन मतदान बाधित नहीं हुआ.
बता दें कि कुछ बूथों पर बारिश की वजह से मतदान समाप्त करने के निर्धारित समय के बाद तक मतदाताओं की लाईन लगी रही. वहीं, कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान देर से शुरू करने का आरोप लगाया. लेकिन मतदान करवा रहे मजिस्ट्रेट ने इन आरोपों को गलत बताया. जिले के कल्याणपुर, केसरिया, फेनहारा, पताही और तुरकौलिया प्रखंड में पैक्स का चुनाव हुआ.
मधेपुरा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न
मधेपुरा जिले में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में कई प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. यहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. वहीं, मतदान को लेकर सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बता दें कि पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में उदाकिशुनगंज प्रखंड और ग्वालपाड़ा प्रखंड में मतदान हुआ. वहीं, शांतिपूर्ण मतदान और बूथों की सुरक्षा के लिए 1 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 2 जोनल मजिस्ट्रेट,15 पेट्रोलियम मजिस्ट्रेट, 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था.