मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र (Madhuban Police Station Area) में युवक की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा (Murder Disclose) किया है. घटना के 36 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड के कारणों का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three Accused Arrested) कर लिया है. पुलिस का कहना है कि संजीत सहनी की हत्या प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध के कारण हुई थी.
ये भी पढ़ें- युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीत सहनी की 4 अगस्त को गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी और शव को पानी में फेंक दिया गया था. इस मामले में मृतक की मां ने मधुबन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छह लोगों को आरोपित किया था.
जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठित की थी. एसपी द्वारा गठित टीम ने संजीत सहनी हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों को फांसी देने की मांग
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि संजीत सहनी को उसके घर से बुलाकर मनोज सहनी बांध पर ले गया. जहां पहले से मौजूद शिव सहनी और भगवान लाल सहनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठियों से संजीत सहनी की पिटाई की. फिर चाकू से गला रेतकर उसका शव को पानी में फेंक दिया. एसपी के अनुसार मनोज सहनी, शिव सहनी और भगवान लाल सहनी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों ने संजीत हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.