मोतिहारी: होली के मद्देनजर पूर्वी चंपारण जिला की पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया है. रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. रक्सौल और अदापुर थाना क्षेत्र में सैकड़ों लीटर निर्मित और अर्द्धनिर्मित चुलाई शराब को विनष्ट किया गया है. साथ ही शराब भट्ठियों को भी पुलिस ने ध्वस्त भी किया है.
![शराब भट्टी नष्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-06-liqor-thumbnails-bh10052_23032021010408_2303f_1616441648_1002.jpg)
पढ़ें: पूर्वी चंपारण: जाली नोट का कारोबारी और पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
कारोबारी हो गए फरार
रक्सौल थाना क्षेत्र के धनगढ़वा कौड़िहार गांव में छापेमारी कर करीब एक हजार लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब को पुलिस ने नष्ट किया गया है. इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि धनगढ़वा कौड़िहार के महादलित बस्ती में मनोज मांझी और राजा मांझी के घर से 57 लीटर तैयार शराब भी बरामद हुआ है. हालांकि,दोनों कारोबारी फरार हो गए. शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों कारोबारी को नामजद किया जाएगा.
![पूर्वी चंपारण पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-06-liqor-thumbnails-bh10052_23032021010408_2303f_1616441648_442.jpg)
कारोबारी की पहचान में जुटी पुलिस
वहीं, आदापुर थाना क्षेत्र स्थित बरवा डीह मुशहरी टोला में थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर पुलिस ने लगभग 1,500 लीटर कच्चा शराब को नष्ट किया है. जबकि, 120 लीटर तैयार चुलाई शराब बरामद किया गया है. पुलिस कारोबारी की पहचान करने में जुटी हुई है.