मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला की बंजरिया पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. नए प्रखंड कार्यालय के समीप से तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की है.
ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के अनुसार तीनों अपराधी नए प्रखंड कार्यालय के पास बने यात्री प्रतिक्षालय में छुपे हुए थे. जिनकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को लगी. पुलिस की एक टीम ने यात्री प्रतिक्षालय में छापा मारकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ है.
सीतामढ़ी जिला के रहने वाले हैं अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार, अजय कुमार और दीपक कुमार है. तीनों गिरफ्तार अपराधी सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अजय वर्ष 2018 में घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से 4 लाख रुपया लूट के मामले में आरोपित है. इसके अलावा अजय पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार हुआ था.