मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई (Four injured in police encounter in Motihari) है. घटना में चार अपराधियों को गोली लगी है. घायल अपराधियों के चकिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में पुलिस और अपराधियों में एनकाउंटर, जबरदस्त फायरिंग में एक अपराधी जख्मी
"बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों के आने की सूचना मिली थी. पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी की. तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में चार अपराधियों को गोली लगी. अपराधियों के पास से हथियार और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है. अपराधियों के बाइक को भी बरामद किया गया है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
पुलिस को देखते ही चला दी गोली: घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. चकिया बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों के आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. घटना चकिया थाना क्षेत्र में चकिया-मधुबन पथ में बारा गोबिंद के पास की घटी है.
चार अपराधियों को गोली लगी: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शाम के समय चकिया बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी के नेतृत्व में मधुबन,चकिया और मेहसी थाना की पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी की. तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसकारण पुलिस को जबाबी कार्रवाई करनी पड़ी. जिसमें चार अपराधियों को गोली लगी है.
हथियार और गोलियां बरामद: उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से हथियार और गोलियां बरामद हुई है. अपराधियों की पहचान की जा रही है और इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व चकिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने लगभग 48 लाख रुपया लूट लिया था.
एक घंटे तक चला मुठभेड़: लूट का खुलासा के लिए पुलिस लगातार छापेमारी और अन्य कार्रवाई कर रही थी. लगभग एक घंटे तक चले मुठभेड़ में चार अपराधी जख्मी हुए है. वहीं कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की फुल्की चोटें आई है. मुठभेड़ में कितना राउंड गोली चला है.अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है.