पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि में एलपीजी गैस बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया. प्लांट का निर्माण कुल 136 करोड़ की लागत से हो रहा है. इसके बाद लोगों को रसोई गैस की होने वाली किल्लत राहत मिलेगी. प्लांट में प्रतिदिन 40 हजार सिलेंडर की रिफलिंग होगी. जिसकी आपूर्ति उत्तर बिहार के पांच जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के दो जिलों में होगा.
बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्रह महीने पहले चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन के मौके पर किया था.
अगले चरण में पाईप लाईन से जुड़ेगा प्लांट
बॉटलिंग प्लांट के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी का बिहार के विकास के लिए आत्मनिर्भर बिहार का विजन है. वो बिहार के विकास के लिए तत्पर हैं. उन्होंने बताया कि पीएम ने बिहार पैकेज की घोषणा की थी, जिससे इस प्लांट को शुरु किया गया है. भाजपा नेता ने बताया कि आगे की योजना में इस प्लांट को गैस पाईप लाईन से जोड़ने की है.
पांच जिलों के साथ यूपी को भी होगा फायदा
चंपारण एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट से पूर्वी चम्पारण,पश्चिमी चम्पारण, सिवान, गोपालगंज और सीतामढी के साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर व कुशीनगर जिले के लोगों के लिए रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्वी चंपारण के सांसद राधा मोहन सिंह, बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.