ETV Bharat / state

मोतिहारी में हादसाः चापाकल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत

बिहार के मोतिहारी में करंट की चपेट में आने से एक मिस्त्री (Plumber died In Motihari) की मौत की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मिस्त्री चापाकल बनाने का काम करता है. मिस्त्री की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

चापाकल में प्रवाहित करंट के चपेट में आने से मिस्त्री की मौत
चापाकल में प्रवाहित करंट के चपेट में आने से मिस्त्री की मौत
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:47 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में करंट की (One Died of electrocution In Motihari) चपेट में आने से चापाकल बनाने वाले मिस्त्री की मौत की मौत हो गई. घटना जिला के केसरिया थाना क्षेत्र की है. मृतक सुरेंद्र पटेल केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः औरंगाबाद में दर्दनाक हादसाः किसान के ऊपर 440 वोल्ट का तार टूटकर गिरने से मौत

चापाकल बनाने गया थाः मिली जानकारी के अनुसार मझरिया गांव के रहने वाले हरेंद्र सिंह के यहां मिस्त्री सुरेंद्र पटेल चापाकल बनाने गया था. जिस चापाकल की मरम्मत करना था, उसमें लगे मोटर से करंट प्रवाहित हो रहा था. इस बात से सुरेंद्र पटेल अंजान था. जैसे हीं उसने चापाकल बनाना शुरू किया तो वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.

मुआवजे की मांगः मोतिहारी में करंट से मौत के बाद मृतक सुरेंद्र पटेल के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. केसरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही मामले की जांच कर काईवाई की जाएगी. वहीं मामले में परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में करंट की (One Died of electrocution In Motihari) चपेट में आने से चापाकल बनाने वाले मिस्त्री की मौत की मौत हो गई. घटना जिला के केसरिया थाना क्षेत्र की है. मृतक सुरेंद्र पटेल केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः औरंगाबाद में दर्दनाक हादसाः किसान के ऊपर 440 वोल्ट का तार टूटकर गिरने से मौत

चापाकल बनाने गया थाः मिली जानकारी के अनुसार मझरिया गांव के रहने वाले हरेंद्र सिंह के यहां मिस्त्री सुरेंद्र पटेल चापाकल बनाने गया था. जिस चापाकल की मरम्मत करना था, उसमें लगे मोटर से करंट प्रवाहित हो रहा था. इस बात से सुरेंद्र पटेल अंजान था. जैसे हीं उसने चापाकल बनाना शुरू किया तो वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.

मुआवजे की मांगः मोतिहारी में करंट से मौत के बाद मृतक सुरेंद्र पटेल के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. केसरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही मामले की जांच कर काईवाई की जाएगी. वहीं मामले में परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.