मोतिहारी: पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी उमेश सिंह राठौर के आकस्मिक मृत्यु से पूर्वी चंपारण के खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. खेल प्रेमियों ने उमेश सिंह राठौर को श्रद्धांजलि दी है. चिरैया स्पोर्टस क्लब के सचिव और पूर्व विधायक लक्ष्मी नायारण यादव और सर्विस स्पोर्टस क्लब मोतिहारी के सचिव गोपाल जी मिश्रा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान उमेश सिंह के आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.
खेल प्रेमियों ने उमेश सिंह को दी श्रद्धांजलि
स्पोर्टस क्लब चिरैया ने महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि उमेश सिंह फूटबॉल के एक अच्छे खिलाड़ी थे और बाद के दिनों में उन्होने टीम मैनेजर के रुप में अच्छा काम किया था. उन्होने कहा कि इस दुःख की घड़ी में फुटबॉल एसोसिएशन मृतक उमेश सिंह राठौर के परिवार के साथ खड़ा है.
जिला के उत्कृष्ट खिलाड़ी थे उमेश
दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी उमेश सिंह राठौर ने कई क्लब के साथ खेला और अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से जिले का नाम भी रोशन किया था. उनके लीवर में संक्रमण हो गया था, जिसका इलाज पटना में चल रहा था. वहीं बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके मौत की खबर सुनकर खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है. लिहाजा चिरैया स्पोर्टस क्लब ने पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.