ETV Bharat / state

मोतिहारी में नगर निकाय चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान, खराब मौसम के कारण स्लो वोटिंग

पूर्वी चंपारण के रक्सौल, चकिया और सुगौली नगर पंचायत के चनाव को लेकर सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान जारी है (Municipal elections in East Champaran). मौसम खराब रहने के कारण शुरुआती समय में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बहुत कम दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मतदान जारी
मतदान जारी
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:20 AM IST

मोतिहारी में शांतिपूर्ण मतदान

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तीन नगर निकायों में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान जारी है. जिला के रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत के चुनाव को लेकर मतदान (Voting for election of Sugauli Nagar Panchayat) हो रहा है. मौसम खराब रहने के कारण शुरुआती समय में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बहुत कम दिख रही है. घना कोहरा होने के कारण तीनों निकायों में मतदान काफी धीमा है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल: गया के इस स्कूल में 2 कमरों में लगती हैं 8 क्लास, शिक्षक भी परेशान

जिले में तीन नगर निकायों के लिए मतदान जारी: रक्सौल, चकिया और सुगौली नगर निकायों के कुल 70 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा तीनों निकायों के चेयरमैन और वायस चेयरमैन के चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सभी बूथों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

रक्सौल में बनाए गए हैं 56 बूथ: रक्सौल के 25 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. जिसके लिए 26 मतदान भवनों में 56 बूथ और चार चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जहां कुल 42,693 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 20,086 महिला और 22,606 पुरुष और एक अन्य वोटर शामिल हैं. रक्सौल में मुख्य पार्षद पद के लिए 16, उपमुख्य पार्षद पद के लिए 10 और 25 वार्डों के लिए 87 उम्मीदवारों के भाग्य का मतदाता फैसला करेंगे.

सुगौली नगर पंचायत के 20 वार्डों में 76 प्रत्याशी के अलावा मुख्य पार्षद के लिए 8, उपमुख्य पार्षद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 27,621 मतदाता करेंगे. जिसमें 13,034 महिला,14584 पुरुष और 3 अन्य शामिल हैं. सुगौली नगर पंचायत के 20 वार्डों में हो रहे चुनाव को लेकर 39 बूथ और दो चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं. वहीं, चकिया नगर परिषद् के 25 वार्डों में हो रहे चुनाव को लेकर 50 बूथ और छह चलंत मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. जहां कुल 34,957 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 16,579 महिला और 14,584 पुरुष शामिल हैं.

शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान: मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रक्सौल, सुगौली और चकिया नगर निकायों को जोनल और सेक्टर में बांटकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. पेट्रोलिंग के लिए अलग टीम बनी हुई है. रक्सौल नगर परिषद् क्षेत्र से लगे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है. रक्सौल को 8, चकिया को 7 और सुगौली को छह सेक्टर में बांटा गया है.

मोतिहारी में शांतिपूर्ण मतदान

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तीन नगर निकायों में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान जारी है. जिला के रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत के चुनाव को लेकर मतदान (Voting for election of Sugauli Nagar Panchayat) हो रहा है. मौसम खराब रहने के कारण शुरुआती समय में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बहुत कम दिख रही है. घना कोहरा होने के कारण तीनों निकायों में मतदान काफी धीमा है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल: गया के इस स्कूल में 2 कमरों में लगती हैं 8 क्लास, शिक्षक भी परेशान

जिले में तीन नगर निकायों के लिए मतदान जारी: रक्सौल, चकिया और सुगौली नगर निकायों के कुल 70 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा तीनों निकायों के चेयरमैन और वायस चेयरमैन के चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सभी बूथों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

रक्सौल में बनाए गए हैं 56 बूथ: रक्सौल के 25 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. जिसके लिए 26 मतदान भवनों में 56 बूथ और चार चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जहां कुल 42,693 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 20,086 महिला और 22,606 पुरुष और एक अन्य वोटर शामिल हैं. रक्सौल में मुख्य पार्षद पद के लिए 16, उपमुख्य पार्षद पद के लिए 10 और 25 वार्डों के लिए 87 उम्मीदवारों के भाग्य का मतदाता फैसला करेंगे.

सुगौली नगर पंचायत के 20 वार्डों में 76 प्रत्याशी के अलावा मुख्य पार्षद के लिए 8, उपमुख्य पार्षद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 27,621 मतदाता करेंगे. जिसमें 13,034 महिला,14584 पुरुष और 3 अन्य शामिल हैं. सुगौली नगर पंचायत के 20 वार्डों में हो रहे चुनाव को लेकर 39 बूथ और दो चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं. वहीं, चकिया नगर परिषद् के 25 वार्डों में हो रहे चुनाव को लेकर 50 बूथ और छह चलंत मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. जहां कुल 34,957 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 16,579 महिला और 14,584 पुरुष शामिल हैं.

शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान: मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रक्सौल, सुगौली और चकिया नगर निकायों को जोनल और सेक्टर में बांटकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. पेट्रोलिंग के लिए अलग टीम बनी हुई है. रक्सौल नगर परिषद् क्षेत्र से लगे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है. रक्सौल को 8, चकिया को 7 और सुगौली को छह सेक्टर में बांटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.