ETV Bharat / state

मोतिहारी: हत्या के दूसरे दिन नहीं हुआ अंतिम संस्कार, महिलाएं शव के साथ दे रही है धरना

पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हुई हत्या के दूसरे दिन चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ है. चौक की सभी दुकानें बंद है. मृतक पवन गुप्ता के परिवार की महिलाएं उनके शव को मटियरिया चौक पर रखकर धरना दे रही है.

महिला
महिला
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:53 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 6:03 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियरिया चौक पर पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई. हत्या के दूसरे दिन चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ है. चौक की सभी दुकानें बंद है. अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान कैंप कर रहे हैं. जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार दूसरे दिन भी नहीं हुआ है. मृतक पवन गुप्ता के परिवार की महिलाएं उनके शव को मटियरिया चौक पर रखकर धरना दे रही है.

वहीं, धरना दे रही महिलाओं का कहना है कि उनके घर के सभी पुरुष सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो इस स्थिति में पवन गुप्ता का अंतिम संस्कार कौन करेगा?

Motihari
महिलाएं शव के साथ दे रही है धरना

पढ़ें: मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

घटनास्थल पर शव रखकर महिलाएं दे रही है धरना
मृत पवन गुप्ता के दुकान के पास उनके शव को रखकर उनकी पत्नी किरण देवी और घर की महिलाएं बैठी हैं. जिनके सहयोग में रिश्तेदारी से आई महिलाओं के अलावा गांव की अन्य महिलाएं भी बैठी हुई है. मृत पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता के कोटा में पढ़ रहे बेटा और बेटी भी पहुंच चुके हैं. हालांकि, इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारी मटियरिया पहुंचे और मृतक के परिवार के छह लोगों को छोड़ने का आश्वासन दिया. बावजूद इसके घर की महिलाएं पुलिस कस्टडी से पुरुष सदस्यों का आने का इंतजार कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: शूटर का पुलिस के सामने कबूलनामा, 'मुखिया ने दी थी पैक्स अध्यक्ष को मारने की सुपारी'

बाइक से आए अपराधियों ने की हत्या
बता दें कि मंगलवार को मटियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की बाइक से आए दो अपराधियों ने दिनदहाड़े मटियरिया चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी. पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क पर आगजनी कर बवाल करने लगे. उग्र भीड़ ने पथराव शुरु कर दिया. ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की.

ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने लोगों की धड़ पकड़ शुरु की. कुल 54 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस दौरान मृतक के परिवार के पुरुष सदस्य भी गिरफ्तार कर लिए गए. लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में मृतक के परिवार की महिलाएं शव के साथ मटियरिया चौक पर धरना धरना दे रही है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियरिया चौक पर पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई. हत्या के दूसरे दिन चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ है. चौक की सभी दुकानें बंद है. अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान कैंप कर रहे हैं. जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार दूसरे दिन भी नहीं हुआ है. मृतक पवन गुप्ता के परिवार की महिलाएं उनके शव को मटियरिया चौक पर रखकर धरना दे रही है.

वहीं, धरना दे रही महिलाओं का कहना है कि उनके घर के सभी पुरुष सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो इस स्थिति में पवन गुप्ता का अंतिम संस्कार कौन करेगा?

Motihari
महिलाएं शव के साथ दे रही है धरना

पढ़ें: मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

घटनास्थल पर शव रखकर महिलाएं दे रही है धरना
मृत पवन गुप्ता के दुकान के पास उनके शव को रखकर उनकी पत्नी किरण देवी और घर की महिलाएं बैठी हैं. जिनके सहयोग में रिश्तेदारी से आई महिलाओं के अलावा गांव की अन्य महिलाएं भी बैठी हुई है. मृत पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता के कोटा में पढ़ रहे बेटा और बेटी भी पहुंच चुके हैं. हालांकि, इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारी मटियरिया पहुंचे और मृतक के परिवार के छह लोगों को छोड़ने का आश्वासन दिया. बावजूद इसके घर की महिलाएं पुलिस कस्टडी से पुरुष सदस्यों का आने का इंतजार कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: शूटर का पुलिस के सामने कबूलनामा, 'मुखिया ने दी थी पैक्स अध्यक्ष को मारने की सुपारी'

बाइक से आए अपराधियों ने की हत्या
बता दें कि मंगलवार को मटियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की बाइक से आए दो अपराधियों ने दिनदहाड़े मटियरिया चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी. पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क पर आगजनी कर बवाल करने लगे. उग्र भीड़ ने पथराव शुरु कर दिया. ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की.

ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने लोगों की धड़ पकड़ शुरु की. कुल 54 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस दौरान मृतक के परिवार के पुरुष सदस्य भी गिरफ्तार कर लिए गए. लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में मृतक के परिवार की महिलाएं शव के साथ मटियरिया चौक पर धरना धरना दे रही है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 6:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.