ETV Bharat / state

बिहार : कई जिलों में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, बढ़ाया गया जांच का दायरा - Corona virus in Bihar

बिहार के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. जिससे इन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. दरभंगा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, कैमूर और औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है.

कोरोना की जांच
कोरोना की जांच
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:12 AM IST

दरभंगा/मोतिहारी/सीतामढ़ी/कैमूर/औरंगाबादः बिहार के कई जिलों में स्क्रीनिंग और कोरोना की सघन जांच की जा रही है. जिसमें कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इन जिलों में प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं. साथ ही लॉडाउन के दौरान लोगों से नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

कोरोना की जांच
कोरोना की जांच
  • दरभंगा में दो दिनों में 10 कोरोना पॉजिटिव
    दरभंगा में जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. दरभंगा के केवटी में कोविड 19 सैंपल जांच रिपोर्ट में प्रखंड के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यहां ननौरा से 50 लोगों का सैंपल जांच किया गया था. यह सभी ननौरा पंचायत के वार्ड 11 के निवासी बताए गए हैं. सोमवार को भी नयागांव पूर्वी पंचायत के फूलकाही गांव के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
    घर में रहने वालों को दी गई सीएचसी किट
    जानकारी के अनुसार इन कोरोना प्रभावितों में जो लोग डीएमसीएच में नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें घर में ही रहने की सलाह के साथ सीएचसी से उपचार किट दी जाती है. आशा को निगरानी रखने की सलाह दी जाती है. इसके बाद इन रोगियों के संपर्कों को खंगाला जाता है और उनकी भी सैम्पल की जांच की जाती है.
    दरभंगा पंचायत भवन
    कवेटी पंचायत भवन
  • मोतिहारी में 101 लोग कोरोना पॉजिटिव
    पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण का दर बढ़ता जा रहा है. जिला में मंगलवार को 101 संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों में मोतिहारी के 14, चकिया के 13,अरेराज के 10,सुगौली और हरसिद्धि के 7-7, संग्रामपुर के 6,सदर प्रखंड और चिरैया के 5-5,आदापुरा, फेनहारा और बंजरिया प्रखंड के 4-4, रक्सौल, तुरकौलिया और कल्याणपुर प्रखंड के 3-,पहाड़पुर, घोड़ासहन, केसरिया, ढ़ाका और कोटवा प्रखंड के 2-2 मधुबन, रामगढ़वा और पताही प्रखंड के 1-1 मरीज हैं.
    रैपिड एंटिजन कीट से की गई जांच
    सीएस डॉ. रंजीत राय ने बताया कि ट्रू नेट से 4 और रैपिड एंटिजन कीट से 97 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला में 3121 लोगों के कोरोना की जांच ट्रू नेट और एंटिजन कीट से की गई है. जिसमें 101 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
    कोरोना की जांच करते स्वास्थकर्मी
    कोरोना की जांच करते स्वास्थकर्मी
  • सीतामढ़ी में 89 लोग कोरोना पॉजिटिव
    वहीं, सीतामढ़ी में मंगलवार को कुल 2 हजार 188 लोगों का कोरोना टेस्ट कर रिकॉर्ड बनाया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी कंटेन्मेंट जोन में सघन स्क्रीनिंग और जांच अभियान चलकर जांच की गई. जिसमें कुल 89 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वरीय पदाधिकारियों की देख-रेख में मेडिकल टीम ने सभी संपर्क सूची और लक्षण वाले लोगों की जांच करवाई गई. जिसमें कुल 2188 लोगो की जांच हुई जो अब तक एक रिकॉर्ड है.
    डीएम ने की लोगों से अपील
    जिला में अब तक 951 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 401 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 545 एक्टिव केस बाकी बचे हुए हैं. जिलाधिकारी ने जिला वासियों से अपील की है कि सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे. हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं. किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर टोल फ्री नंबर 1800-345-6631, जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र के नंबर 06226-255106 या जिला प्रशसन के नंबर 06226250316 पर सम्पर्क करें.
    सीतामढ़ी का प्रतिबंधित क्षेत्र
    सीतामढ़ी का प्रतिबंधित क्षेत्र
  • कैमूर में एक घर के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
    कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में एक ही परिवार के चार सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के लोगों में दहशत का माहौल है. मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 90 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई. जिसमें चार लोग एक ही परिवार से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें दो छोटे बच्चे हैं. जिनकी उम्र 3 वर्ष और 6 वर्ष है. दो युवा हैं, जिनकी उम्र 26 वर्ष औत 36 वर्ष बताई जा रही है.
    अन्य लोगों का भी होगा कोरोना टेस्ट
    इस संबंध में चैनपुर स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार सिंह ने बताया कि इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को क्वारेंटाइन करने के लिए भभुआ भेज दिया गया है. चैनपुर के उस स्थान को सेनीटाइज किया जाएगा जहां ये मरीज रह रहे थे. साथ ही उस घर के आसपास के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. ताकि संक्रमण का प्रभाव स्थानीय लोगों में फैला है या नहीं इसकी जानकारी मिल सके.
    निगरानी करते प्रशासनिक अधिकारी
    निगरानी करते प्रशासनिक अधिकारी
  • औरंगाबाद में मरीजों का आंकड़ा हजार के पार
    औरंगाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हजार के आंकड़ों को पार करने के बाद भी बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में 648 लोगों की जांच हुई. जांच में 41 नए संक्रमित मरीज पाए गए. इस तरह जिले में अब तक कुल 1,103 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
    पॉजिटिव मरीजों में 17 महिलाएं शामिल
    जिले में कुल जांच के 6.33 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों में औरंगाबाद से 8, दाउदनगर से 11, कुटुंबा से 2, मदनपुर से 3, गोह से 2, नवीनगर से 4, देव से 1 ओबरा से 6, हसपुरा से 3 लोग और अन्य से 1 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इन मरीजों में 17 महिलाएं भी शामिल हैं.
    कोरोना की जांच करवाती महिला
    कोरोना की जांच करवाती महिला

दरभंगा/मोतिहारी/सीतामढ़ी/कैमूर/औरंगाबादः बिहार के कई जिलों में स्क्रीनिंग और कोरोना की सघन जांच की जा रही है. जिसमें कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इन जिलों में प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं. साथ ही लॉडाउन के दौरान लोगों से नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

कोरोना की जांच
कोरोना की जांच
  • दरभंगा में दो दिनों में 10 कोरोना पॉजिटिव
    दरभंगा में जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. दरभंगा के केवटी में कोविड 19 सैंपल जांच रिपोर्ट में प्रखंड के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यहां ननौरा से 50 लोगों का सैंपल जांच किया गया था. यह सभी ननौरा पंचायत के वार्ड 11 के निवासी बताए गए हैं. सोमवार को भी नयागांव पूर्वी पंचायत के फूलकाही गांव के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
    घर में रहने वालों को दी गई सीएचसी किट
    जानकारी के अनुसार इन कोरोना प्रभावितों में जो लोग डीएमसीएच में नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें घर में ही रहने की सलाह के साथ सीएचसी से उपचार किट दी जाती है. आशा को निगरानी रखने की सलाह दी जाती है. इसके बाद इन रोगियों के संपर्कों को खंगाला जाता है और उनकी भी सैम्पल की जांच की जाती है.
    दरभंगा पंचायत भवन
    कवेटी पंचायत भवन
  • मोतिहारी में 101 लोग कोरोना पॉजिटिव
    पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण का दर बढ़ता जा रहा है. जिला में मंगलवार को 101 संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों में मोतिहारी के 14, चकिया के 13,अरेराज के 10,सुगौली और हरसिद्धि के 7-7, संग्रामपुर के 6,सदर प्रखंड और चिरैया के 5-5,आदापुरा, फेनहारा और बंजरिया प्रखंड के 4-4, रक्सौल, तुरकौलिया और कल्याणपुर प्रखंड के 3-,पहाड़पुर, घोड़ासहन, केसरिया, ढ़ाका और कोटवा प्रखंड के 2-2 मधुबन, रामगढ़वा और पताही प्रखंड के 1-1 मरीज हैं.
    रैपिड एंटिजन कीट से की गई जांच
    सीएस डॉ. रंजीत राय ने बताया कि ट्रू नेट से 4 और रैपिड एंटिजन कीट से 97 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला में 3121 लोगों के कोरोना की जांच ट्रू नेट और एंटिजन कीट से की गई है. जिसमें 101 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
    कोरोना की जांच करते स्वास्थकर्मी
    कोरोना की जांच करते स्वास्थकर्मी
  • सीतामढ़ी में 89 लोग कोरोना पॉजिटिव
    वहीं, सीतामढ़ी में मंगलवार को कुल 2 हजार 188 लोगों का कोरोना टेस्ट कर रिकॉर्ड बनाया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी कंटेन्मेंट जोन में सघन स्क्रीनिंग और जांच अभियान चलकर जांच की गई. जिसमें कुल 89 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वरीय पदाधिकारियों की देख-रेख में मेडिकल टीम ने सभी संपर्क सूची और लक्षण वाले लोगों की जांच करवाई गई. जिसमें कुल 2188 लोगो की जांच हुई जो अब तक एक रिकॉर्ड है.
    डीएम ने की लोगों से अपील
    जिला में अब तक 951 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 401 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 545 एक्टिव केस बाकी बचे हुए हैं. जिलाधिकारी ने जिला वासियों से अपील की है कि सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे. हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं. किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर टोल फ्री नंबर 1800-345-6631, जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र के नंबर 06226-255106 या जिला प्रशसन के नंबर 06226250316 पर सम्पर्क करें.
    सीतामढ़ी का प्रतिबंधित क्षेत्र
    सीतामढ़ी का प्रतिबंधित क्षेत्र
  • कैमूर में एक घर के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
    कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में एक ही परिवार के चार सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के लोगों में दहशत का माहौल है. मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 90 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई. जिसमें चार लोग एक ही परिवार से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें दो छोटे बच्चे हैं. जिनकी उम्र 3 वर्ष और 6 वर्ष है. दो युवा हैं, जिनकी उम्र 26 वर्ष औत 36 वर्ष बताई जा रही है.
    अन्य लोगों का भी होगा कोरोना टेस्ट
    इस संबंध में चैनपुर स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार सिंह ने बताया कि इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को क्वारेंटाइन करने के लिए भभुआ भेज दिया गया है. चैनपुर के उस स्थान को सेनीटाइज किया जाएगा जहां ये मरीज रह रहे थे. साथ ही उस घर के आसपास के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. ताकि संक्रमण का प्रभाव स्थानीय लोगों में फैला है या नहीं इसकी जानकारी मिल सके.
    निगरानी करते प्रशासनिक अधिकारी
    निगरानी करते प्रशासनिक अधिकारी
  • औरंगाबाद में मरीजों का आंकड़ा हजार के पार
    औरंगाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हजार के आंकड़ों को पार करने के बाद भी बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में 648 लोगों की जांच हुई. जांच में 41 नए संक्रमित मरीज पाए गए. इस तरह जिले में अब तक कुल 1,103 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
    पॉजिटिव मरीजों में 17 महिलाएं शामिल
    जिले में कुल जांच के 6.33 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों में औरंगाबाद से 8, दाउदनगर से 11, कुटुंबा से 2, मदनपुर से 3, गोह से 2, नवीनगर से 4, देव से 1 ओबरा से 6, हसपुरा से 3 लोग और अन्य से 1 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इन मरीजों में 17 महिलाएं भी शामिल हैं.
    कोरोना की जांच करवाती महिला
    कोरोना की जांच करवाती महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.