मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव (Crime In Motihari) जारी है. बेखौफ अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र के उत्तरी गवंद्रा पंचायत स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लूटपाट (Bank Loot In Motihari) मचाई है. बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से एक लाख दो हजार 500 रुपया लूट लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक कर्मियों से घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें - गया में 16 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिन दहाड़े SBI में भीषण डकैती
कर्मियों को बंधक बनाकर लूट : बताया जाता है कि चकिया थाना क्षेत्र स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (North Bihar Gramin Bank) के उत्तरी गवंद्रा शाखा में दोपहर बाद दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी आए और बैंक के सभी कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया. हथियार के बल पर अपराधियों ने कैशियर के काउंटर में रखे 1 लाख दो हजार 500 रुपया लूट कर फरार हो गए. अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करने के साथ सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया. लेकिन कैमरा क्षतिग्रस्त करने के पूर्व कैमरे में उनका चेहरा कैद हो गया. जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.
CCTV के आधार पर अपराधियों की तलाश में पुलिस : घटना की सूचना पर चकिया थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा बैंक पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी को अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. लेकिन अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसकी पहचान की जा रही है. साथ हीं बैंक कर्मियों से घटना की जानकारी ली जा रही है.