मोतिहारी: मदर टेरेसा फ्यूचर फाउंडेशन ट्रस्ट ( Mother Teresa Trust ) बनाकर पूर्वी चंपारण जिले की हजारो महिलाओं से सौ करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने वाले शातिर निर्भय यादव को उसके एक सहयोगी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार निर्भय यादव के बैंक खाता को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. संस्था के सदस्यों के खिलाफ मधुबन और चकिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसपी ने कहा कि ठगी की शिकार कोई भी महिला अपनी शिकायत थाना में दर्ज करा सकती है.
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि चिटफंड कंपनी ( Chit Fund company ) बनाकर हजारों महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले निर्भय यादव और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य अभियुक्त निर्भय यादव मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. निर्भय यादव के घर से कई कागजात जब्त हुए हैं. जबकि पंकज कुमार पिपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
'प्रारंभिक पूछताछ में 20-20 महिलाओं के बने 250 ग्रुप से अभियुक्तों ने लगभग 11 करोड़ की ठगी करने की बात स्वीकार की है. निर्भय यादव मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और पश्चिमी चंपारण जिला में अपना ठगी का जाल बिछाया था.'- नवीन चंद्र झा, एसपी, पूर्वी चंपारण
दरअसल, जिले के मधुबन और चकिया में मदर टेरेसा नाम से पिछले दो बर्षों से चिटफंड कंपनी का कार्यालय खोलकर निर्भय यादव महिलाओं को ठगी का शिकार बनाता था. वह 20 महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर बैंक ( Bharat Finance Company ) से प्रति महिला 30 हजार रुपया लोन दिलवाता था. फिर लोन की राशि में से 22 हजार 500 रुपया ले लेता था, जिस राशि का तीन गुणा रिटर्न देने का लोभ वह महिलाओं को देता था.
ये भी पढ़ें: कैमूर: थानों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
निर्भय की संस्था से लगभग 60 हजार महिलाओं का 3 तीन हजार ग्रुप जुड़ा हुआ था, लेकिन विगत 14 जुलाई को निर्भय यादव अपने कार्यालय का बोरिया बिस्तर समेट कर फरार हो गया. जिसके बाद से हजारों महिलाओं ने कई दिनों तक मधुबन, चकिया और जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया था. पुलिस गिरफ्तार निर्भय यादव से पूछताछ कर रही है. एसपी के अनुसार, अभी पूछताछ चल रही है और ठगी की राशि सौ करोड़ के पार जाने की उम्मीद है.