मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र स्थित जिहुली गर्ल्स हाई स्कूल के नाइट गार्ड राम नारायण बैठा की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें स्कूल का आदेशपाल भी शामिल है. वहीं, एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.
नौकरी को लेकर हुई हत्या
पकड़ीदयाल के डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि रामनारायण बैठा की हत्या नौकरी को लेकर हुई है. रामनारायण बैठा 2017 में गांव की ही एक महिला छोटी देवी हत्याकांड में जेल गया था. जेल से निकलने और न्यायालय से दोषमुक्त होने के बाद दोबारा उसने नौकरी ज्वाइन कर ली थी.
आदेशपाल से था मनमुटाव
रामनारायण बैठा के जेल जाने के बाद से हीं गर्ल्स हाई स्कूल का आदेशपाल राजेंद्र मंडल अपने पुत्र अवनीश मंडल को नाइट गार्ड की नौकरी दिलाने के लिए प्रयासरत था. रामनारायण बैठा दोषमुक्त हो जाने के बाद दोबारा नाईट गार्ड की नौकरी करने लगा. इसके बाद से ही उसके और आदेशपाल के बीच मनमुटाव चल रहा था.
हत्या के बाद शव को खंडहर में फेंका
आदेशपाल का पुत्र अवनीश मंडल का झंडा चौक पर बाइक का गैरेज है. उसी गैरेज में 26 अगस्त को दिन में ही उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रामनारायण बैठा की हत्या कर दी. उसके शव को ऑटो से पताही रुपौलिया पोखर के पास स्टेट बोरिंग के खंडहर में फेंक दिया. हत्या के बाद अभियुक्तों ने मृतक की साइकिल और मोबाइल को पताही शेखपुरवा मेन रोड के किनारे फेंक दिया, जिसे पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.
पुलिस ने की कार्रवाई
राम नारायण बैठा की पत्नी मीना देवी ने थाना में विगत 26 अगस्त को ही आवेदन देकर उसके गायब होने का मामला दर्ज कराया था. 28 अगस्त को शाम में रामनारायण बैठा का शव बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजन से प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त चाकू और रॉड को भी बरामद किया गया है.