मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी शहर में फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र में एनएच 28बी पर स्थित टाटा मोटर्स के सामने कचरे में नवजात का शव बरामद (Newborn Dead Body Recovered From Garbage) हुआ है. जिसे किसी कलयुगी मां ने फेंक दिया था. बच्चे का शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई. जिसकी जानकारी बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन को लगी, तो अनिकेत मौके पर पहुंचे और कचरा के ढ़ेर से नवजात को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढे़ं- पूर्णिया: सड़क किनारे नवजात का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
कचरे से मिला नवजात का शव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनएच किनारे फेंके जाने वाले कचरा चुनने वाले लोगों ने कचरों के ढ़ेर में एक नवजात को देखा, तो शोर मचाया. उसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. लोगों की भीड़ पुलिस को सूचना देने के बजाय उसका वीडियो बनाने में व्यस्त रही. जिसकी जानकारी नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन को लगी. आनिकेत मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची. तब अनिकेत ने नवजात को उठाकर पुलिस को सौंपा. पुलिस नवजात को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी सदर अस्पताल के आस पास कई नवजात के शव मिले हैं. जिसे लेकर काफी शोर शराबा करने के बाद एसपी ने जांच टीम बनाई थी. जिसमें गवाही भी हुई थी और जांच रिपोर्ट भी आई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण फिर से कचरा के ढ़ेर से नवजात मिलने लगे हैं. पुलिस प्रशासन को इस मामले में सख्ती बरतनी चाहिए. तभी ऐसे मामलों पर विराम लगेगी. "- अनिकेत रंजन, संस्थापक अध्यक्ष, बिहार नवयुवक सेना