बेतिया: नरकटियागंज के प्रखंड मुख्यालय मे बीडीओ सतीश कुमार ने नलजल योजना को लेकर मुखिया, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायकों के साथ सामीक्षात्मक बैठक की.
काम में तेजी लाने का निर्देश
बैठक के दौरान बीडीओ ने मुखिया और प्रखंड के कर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रखंड के विभिन्न वार्डो में नल जल योजना की महत्वपूर्ण योजना पर पर चर्चा करते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश की महत्वकांक्षी योजना
बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि काम की प्रगति का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि नल जल योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना इसको हर लाभुकों के घर तक पहुंचना जरूरी है.