मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित खड़वा पुल के नीचे एक स्कार्पियों पलट गई जिसमें कई बच्चे सवार थे. वो बारात से वापस लौट रहे थे. घटना की जानकारी होने पर बंजरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुल के नीचे गिरे स्कॉर्पियो से पहले शीशा तोड़कर किसी तरह ड्राइवर बाहर निकला, फिर उसने सभी बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इलाज के बाद बच्चों को भेजा गया घर: बता दे किं स्कॉर्पियो में सवार किसी को भी ज्यादा चोट नहीं लगी है. सभी बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को पश्चिमी चंपारण जिला से मोतिहारी के छतौनी में बारात आई थी. देर रात बाराती लौटने लगे जिसमें एक स्कार्पियो पर सात बच्चों को लेकर ड्राइवर लौट रहा था. लौटने के क्रम में खड़वा पुल के पास स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ा और वो पुल के नीचे गिर गई. नीचे गिरने के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकला, फिर सभी बच्चों को बाहर निकालने के बाद लापता हो गया.
दो बच्चों को आई ज्यादा चोट: घटना की जानकारी मिलने के बाद गश्ती पर निकले बंजरिया थाना के जेएसआई त्रिभुवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी बच्चों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए. फिर बच्चों के परिजन को सूचना दी गई. चिकित्सकों ने सभी बच्चों का इलाज करने के बाद घर भेज दिया है. केवल दो बच्चों को थोड़ी ज्यादा चोट लगी थी उन्हें भी चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी है. बंजरिया थाना के जेएसआई त्रिभुवन कुमार सिंह ने बताया कि रात में गश्ती पर निकले थे तो सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो खड़वा पुल के नीचे गिरी है.
"घटनास्थल पर पहुंचे तो स्कॉर्पियो में बच्चे सवार थे. सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर परिजनों को सूचना दी गई. रात में ही चिकित्सकों ने सभी बच्चों को छुट्टी दे दी."-त्रिभुवन कुमार सिंह, जेएसआई
पढ़ें-Accident in Motihari: टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला