मोतिहारी: भारत पुनर्निर्माण अभियान के तत्वावधान में 30 जनवरी को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान सिताब दियारा से चला बिहार संवाद यात्रा बुधवार को मोतिहारी पहुंचा. बिहार संवाद यात्रा के संयोजक मनोहर मानव और जल पुरुष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंचे 15 सदस्यीय दल का स्वागत डीएम शीर्षत कपिल अशोक के साथ जिला प्रशासन की टीम ने की.
मोतिहारी पहुंचे संवाद यात्रा के सदस्यों के अलावा स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने जलवायु परिवर्तन के विषय पर अपनी बातें रखी. वहीं, मनोहर मानव ने बैठक में उपस्थित लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया. इस मौके पर डीएम ने जलवायु परिवर्तन के विषय को लेकर समाज को जागरुक करने के लिए निकले बिहार संवाद यात्रा के प्रयासों की सराहना की.
ये भी पढ़ें: बदलाव के साथ पटरी पर लौट रही स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन का हो रहा पालन
बिहार संवाद यात्रा सिताब दियारा से विगत 30 जनवरी को शहीद दिवस के दिन चला था. पूरे देश में चार साल तक चलने वाले यात्रा के प्रथम फेज का समापन आगामी 12 फरवरी को नालंदा में होगा. जलवायु परिवर्तन और मानवता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए निकला बिहार संवाद यात्रा सिताब दियारा से चलकर गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण होते हुए मोतिहारी पहुंचा था.