ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'यूपी जैसा राज बिहार में चाहिए तो न्यायालय बंद करना होगा'- कानून मंत्री शमीम अहमद - कानून मंत्री डॉ शमीम अहमद

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बीजेपी के हमले और बिहार में योगी मॉडल की मांग पर विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सारे फैसले मुख्यमंत्री को ही लेने हैं तो फिर न्यायालय की क्या जरूरत है? यूपी जैसा राज अगर बिहार में भी चाहिए तो न्यायालय की कोई जरूरत नहीं है.

courts should be closed in Bihar for rule like UP
courts should be closed in Bihar for rule like UP
author img

By

Published : May 3, 2023, 9:56 AM IST

कानून मंत्री डॉ. शमीम अहमद

मोतिहारी: बिहार के कानून मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने राज्य में बढ़ते अपराध पर कहा कि जनसंख्या बढ़ा है इसलिए अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एक थाने में दो-दो थानाध्यक्ष रखे जा रहे हैं. ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. सरकार की मंशा है कि बिहार में क्राइम हो ही नहीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यूपी जैसे हालात बिहार में बनाने हैं तो पहले न्यायालय बंद कर दीजिए. बिना नाम लिए शमीम अहमद से योगी आदित्यनाथ पर सीधा प्रहार किया.

पढ़ें- Mission 2024: नालंदा से चुनाव लड़ेंगे CM नीतीश? बोले सम्राट चौधरी- 'जनता उनको ZERO पर करेगी OUT'

बोले मंत्री शमीम अहमद- 'सीएम ही सारे फैसले लेंगे तो कोर्ट की क्या जरूरत?': दरअसल बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा बड़े फेरबदल किए गए हैं. बीते दिनों फैसला लिया गया कि पटना जिले के थानों में अब दो-दो थानेदार होंगे. इसपर मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने आगे कहा कि पहले से ही काफी केस पेंडिग हैं कि उसे खत्म करने के लिया नया केस न हो इसको लेकर एक थाने में दो दो थानाध्यक्ष रखे जा रहे हैं.

"बीजेपी जब सत्ता में होती है तो मंगल राज रहता है और जब विपक्ष में जाती है तो जंगल राज आ जाता है. यूपी में जा कर देख लीजिए. अगर वैसा ही राज चाहिए तो न्यायालय को बंद कर दीजिए."- डॉ. शमीम अहमद,कानून मंत्री, बिहार

गैंगवार में घायल युवकों का जाना हाल: बता दें कि पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र में एक मई को हुए गैंगवार में घायल युवकों से मिलने विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद हॉस्पिटल पहुंचे थे. मंत्री ने गैंगवार में जख्मी चारों युवकों का हाल जाना. साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक से मुलाकात की. विधि मंत्री ने नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. उमर तबरेज से इनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली. साथ ही कहा कि जिस अपराधी ने इस तरह को घटना अंजाम दिया है, उसे जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी और विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर उसे सजा दिलाया जायेगा.

पूरा मामला: विगत एक मई को छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया वार्ड नंबर सात में गैंगवार में एक की मौत हो गई जबकि चार युवक जख्मी हो गए थे. मृत युवक मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा का रहने वाला प्रिंस कुमार था और वह एक शादी में शामिल होने के लिए मोतिहारी आया था. गैंगवार में देवा कुमार,राजा कुमार उर्फ विराट,मेराज और यश प्रकाश जख्मी हुए थे. सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस की अभी तक के जांच में लड़की के प्रेम प्रसंग में गैंगवार होने की बातें सामने आई हैं. हालांकि,पुलिस की जांच अभी जारी है. मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

कानून मंत्री डॉ. शमीम अहमद

मोतिहारी: बिहार के कानून मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने राज्य में बढ़ते अपराध पर कहा कि जनसंख्या बढ़ा है इसलिए अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एक थाने में दो-दो थानाध्यक्ष रखे जा रहे हैं. ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. सरकार की मंशा है कि बिहार में क्राइम हो ही नहीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यूपी जैसे हालात बिहार में बनाने हैं तो पहले न्यायालय बंद कर दीजिए. बिना नाम लिए शमीम अहमद से योगी आदित्यनाथ पर सीधा प्रहार किया.

पढ़ें- Mission 2024: नालंदा से चुनाव लड़ेंगे CM नीतीश? बोले सम्राट चौधरी- 'जनता उनको ZERO पर करेगी OUT'

बोले मंत्री शमीम अहमद- 'सीएम ही सारे फैसले लेंगे तो कोर्ट की क्या जरूरत?': दरअसल बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा बड़े फेरबदल किए गए हैं. बीते दिनों फैसला लिया गया कि पटना जिले के थानों में अब दो-दो थानेदार होंगे. इसपर मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने आगे कहा कि पहले से ही काफी केस पेंडिग हैं कि उसे खत्म करने के लिया नया केस न हो इसको लेकर एक थाने में दो दो थानाध्यक्ष रखे जा रहे हैं.

"बीजेपी जब सत्ता में होती है तो मंगल राज रहता है और जब विपक्ष में जाती है तो जंगल राज आ जाता है. यूपी में जा कर देख लीजिए. अगर वैसा ही राज चाहिए तो न्यायालय को बंद कर दीजिए."- डॉ. शमीम अहमद,कानून मंत्री, बिहार

गैंगवार में घायल युवकों का जाना हाल: बता दें कि पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र में एक मई को हुए गैंगवार में घायल युवकों से मिलने विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद हॉस्पिटल पहुंचे थे. मंत्री ने गैंगवार में जख्मी चारों युवकों का हाल जाना. साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक से मुलाकात की. विधि मंत्री ने नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. उमर तबरेज से इनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली. साथ ही कहा कि जिस अपराधी ने इस तरह को घटना अंजाम दिया है, उसे जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी और विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर उसे सजा दिलाया जायेगा.

पूरा मामला: विगत एक मई को छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया वार्ड नंबर सात में गैंगवार में एक की मौत हो गई जबकि चार युवक जख्मी हो गए थे. मृत युवक मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा का रहने वाला प्रिंस कुमार था और वह एक शादी में शामिल होने के लिए मोतिहारी आया था. गैंगवार में देवा कुमार,राजा कुमार उर्फ विराट,मेराज और यश प्रकाश जख्मी हुए थे. सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस की अभी तक के जांच में लड़की के प्रेम प्रसंग में गैंगवार होने की बातें सामने आई हैं. हालांकि,पुलिस की जांच अभी जारी है. मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.